शिक्षा खण्ड राजा का तालाब, ज्वाली और फतेहपुर के कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के दिव्यांग बच्चों का समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से मेडिकल आकलन
शिक्षा खण्ड राजा का तालाब, ज्वाली और फतेहपुर के कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के दिव्यांग बच्चों का समग्र शिक्षा अभियान के सौजन्य से मेडिकल आकलन, फिजियोथेरेपी स्पीच चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब में किया गया जिसमें खण्ड फतेहपुर, ज्वाली और खण्ड राजा का तालाब के दिव्यांग बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता ने भाग लिया शिविर में अलग-अलग बीमारी के जैसे शरीर के मानसिक रोग, ब्रेन का रोग,सैरिवल का रोग, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी,आदि रोग के बच्चों का अवलोकन व चैकअप विशेषज्ञ डॉ० सचिन सक्सेना,डॉ निधि पाण्डे,डॉ मधुर शर्मा और डॉ सीता राम शर्मा द्वारा किया गया इस शिविर में बच्चों और अभिभावकों को रिफरैशमेंट के साथ साथ दोपहर का खाना और आने जाने का किराया भी दिया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ इन्द्र पाल, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजा का तालाब मन्जु लता , प्रवक्ता देवराज, शशीपाल, केवल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बलदेव सिहं, अकाउंटैंट नितिन चौहान, प्रमोद सिंह,डैटा आपरेटर निशा देवी शिविर में शामिल हुए। जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोट !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें