बाइक एम्बुलेंस बनी कबाड़ का शो पीस
मंडी, हिमाचल प्रदेश ( पी सी शर्मा)-:: जोनल हॉस्पिटल मंडी में कुछ महीनों पहले ही आई बाइक एम्बुलेंस अब खडे खडे कबाड़ बन रही हैं। जिन बाइक एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए खरीदा गया था। आज वो एम्बुलेंस इस हाल में है कि मानो वह खुद की सेवा मांग रही है।हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है जहां पर इस तरह की बाइक एम्बुलेंस सेवा का होना बहुत ही आवश्यक है। हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे दुर्गम इलाके है, जहां पर बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती है वहीं पर ये बाइक एम्बुलेंस आसानी से जा कर मरीज़ को मुख्य मार्ग तक या हॉस्पिटल तक पहुचाने में बहुत ही कारगर साबित हो सकती हैं,परंतु जोनल हॉस्पिटल मंडी में खड़ी बाइक एम्बुलेंस केवल कबाड़ का सामान बन कर रह रही है, न तो इनका सही से रख रखाव किया जा रहा है अस्पताल ओर से और न ही प्रशासन इनका सही से उपयोग कर रहा है। सिर्फ जनता के पैसो का दुरुपयोग किया जा रहा है हिमाचल प्रदेश की सरकार तरफ से,इस बारे में जब न्यू लाइफ लाइन संस्था को पता लगा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो बना कर डाल है जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश का प्रशासन इन बाइक एम्बुलेंस का इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं तो उनकी संस्था इन एम्बुलेंस को चलाने के लिए तैयार हैं। अगर प्रशासन चाहे तो वो इन बाइक एम्बुलेंस को संस्था को दान दे सकती है। इन बाईकों से संस्था आमजन की सेवा कर सकती है। यह कहना है न्यू लाइफ संस्था के संस्थापक डॉ आनंद कागरा का।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें