तेलका स्कूल को मिला फिजिक्स विषय का प्रवक्ता
तेलका , 19 नवंबर ( पवन भारद्वाज ) ; राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में लम्बे समय से खाली चल रहे फिजिक्स विषय के प्रवक्ता का पद अंततः भर गया है ।
मंगलवार को तेलका स्कूल में फिजिक्स विषय के प्रवक्ता साहिल चौधरी ने अपना कार्यभार संभाल लिया ।
तेलका स्कूल के कार्यवाहक प्रधानचार्य गुरपाल सिंह ने बताया कि फिजिक्स विषय के प्रवक्ता ने ज्वाइन कर लिया है ।
चलें कि तेलका स्कूल में अगस्त 2021 से फिजिक्स विषय के प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा था जबकि फरवरी 2023 से हिंदी विषय के प्रवक्ता का पद खाली था । अब तेलका हिंदी विषय के प्रवक्ता की भी नियुक्ती भी हो चुकी है उन्होने अभी ज्वाइन नहीं किया है । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका के स्कूल प्रबंधन समिती अध्यक्ष चमारू राम सदस्य सुरेन्द्र कुमार , कमलेश कुमार , रमेश कुमार , अकबर मुहम्मद, हमीद खान व शीतल देवी आदि का कहना है तेलका स्कूल में दो प्रवक्ता की नियुक्ती हुई है जिसके लिए वो प्रदेश के मुख्य मंत्री , शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व पूर्व विधायका आशा कुमारी का आभार व्यक्त करते हैं ।अविभावकों ने सरकार व विभाग से पुनः मांग की है कि स्कूल में शेष खाली चल रहे इंग्लिश विषय के प्रवक्ता , मैथ विषय के प्रवक्ता व बायोलाॅजी विषय के प्रवक्ता के पदों को भी भरा जाए । " एस एम सी के द्वारा भेजे गए अध्यापक के रिक्त पदों के प्रस्ताव को स्वीकृती हेतु भेज दिया जाता है । तेलका स्कूल के लिए दो प्रवक्ताओं की नियुक्ती हो गई है । शेष रिक्त पदों का ब्योरा भी उच्चाधिकारियों के माध्यम से सरकार को भेज दी गई है । "
प्यार सिंह चाढक उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग चम्बा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें