गरीब बेरोजगार को अलॉट सीएससी सेंटर में सलवाहन पंचायत प्रधान ने बिठाया अपना चेहता
डीसी मंडी ने एसडीएम बल्ह को जांच के दिए है एक महीना पहले आदेश
चार महीने से अलॉट सीएससी सेंटर के लिए अधिकारियों और पंचायत के चक्कर काट रहा है नरेंद्र कुमार
राकेश बग्गी।
सलवाहन पंचायत का सीएससी सेंटर में आजकल वह व्यक्ति सेंटर चला रहा है । जिसे वह सेंटर आबंटित नही हुआ है। जानकारी के अनुसार पाली गांव के नरेंद्र को सलवाहन पँचायत परिसर में सीएससी सेंटर डीसी मंडी की तरफ से अलॉट हुआ है।मगर पंचायत प्रधान ने मनमानी कर इस सेंटर में अपने चेहते को बिठा दिया। इसकी शिकायत नरेंद्र ने लिखित में बीडीओ धनोटु,एसडीएम बल्ह और डीसी मंडी को दी । सभी शिकायतो के जबाब में अधिकारियों ने पंचायत के द्वारा गलत व्यक्ति को हटाने के आदेश दिए है।कई बार शिकायत कर्ता पंचायत में आकर अपना हक मांग चुका है। मगर पंचायत इस मुद्दे पर चुपी सादे हुए है। मजे की बात है कि पंचायत का प्रधान डीसी की भी नही सुनता है। आलम यह है की नरेंद्र की गुहार सुनने वाला कोई नही है। जबकि कागजात के अनुसार उस सेंटर का संचालक वह है । मगर पंचायत इस बात को मान ही नही रही है। गौर करने के बात है कि पिछले महीने ही डीसी मंडी ने एसडीएम बल्ह को इस मामले की जांच करने के आदेश फिर से दिए है। मगर किसी अधिकारी की कोई कार्रवाई नही हुई। सेंटर अलॉट होने से लेकर अब तक बल्ह में एसडीएम और धनोटु में बीडीओ की भी ट्रांसफर हो चुकी है। अब धनोटु का चार्ज बीडीओ गोहर के पास है। जिसके पास नरेंद्र भी गुहार लगाई है।हालांकि बीडीओ गोहर ने इस बारे मे जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया। मगर अचरज की बात है इस बारे डीसी के पत्र आने के बाबजूद एसडीएम बल्ह ने कोई कार्रवाई नही की है।
ये कहा एसडीएम ने
इस बारे एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। इस बारे बीडीओ धनोटु जिसका चार्ज बीडीओ गोहर के पास है को जांच के आदेश दिए गए है।
यह कहा बीडीओ ने
इस बारे बीडीओ गोहर बसीर खान ने कहा कि मेरे पास बीडीओ धनोटु का अतिरिक्त चार्ज है। उन्होंने कहा कि जल्द ही धनोटु में आकर इस मामले की जांच करूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें