मंगलवार, 26 नवंबर 2024

मजदूरों व किसानों के साथ सरकार द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ केएमसी भडयाल और एफकौन औट में प्रदर्शन के बाद ए डी सी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 मजदूरों व किसानों के साथ सरकार द्वारा की गई धोखाधड़ी के खिलाफ केएमसी भडयाल और एफकौन औट में प्रदर्शन के बाद  ए डी सी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन







 


मंडी अजय सूर्या :-  संयुक्त किसान मोर्चा और सीटू के अखिल भारतीय वहां पर जिला मुख्यालय मंडी में धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पहले 8:00 बजे केएमसी भडयाल और एफकौन औट में प्रदर्शन किया गया तथा ए डी सी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।यह प्रदर्शन इसलिए किया गया कि केंद्र की मौजूदा सरकार ने मजदूर और किसानों के साथ धोखाधड़ी की है। इस प्रदर्शन की मुख्य मांगों  निम्न प्रकार से है।

1. सभी फसलों के कानून रूप से गारंटीकृत  खरीद के साथ सी2 प्लस 50% के अनुसार एम एसपी लागू की जाए।              

2. चार श्रम संहिताओं को निरस्त करें । श्रम की आउटसोर्सिंग और ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करें और पक्का रोजगार निश्चित करें। 

 3. संगठित असंगठित स्कीम वर्कर और अनुबंध कर्मचारियों के लिए 26000 रुपए प्रतिमा न्यूनतम वेतन घोषित किया जाए और ₹10000 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की गारंटी दी जाए।         4. ऋणग्रस्ता और किसान आत्महत्या को समाप्त करने के लिए व्यापक कर्ज मुक्ति अभियान चलाया जाए।             5. रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, बिजली आदि सार्वजनिक सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद किया जाए और स्मार्ट मीटर की योजना को भी निरस्त किया जाए।  6 अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण को समाप्त करो और भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 और वन अधिकार कानून को लागू करो । 7. मनरेगा के तहत 200 दिन क्या काम और 600 रुपए प्रति दिन मजदूरी को लागू किया जाए कृषि व पशुपालन के लिए वाटर शेड योजना से  जोड़ा जाए। 8. फसलों और मवेशियों के लिए व्यापक सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा योजना को लागू किया जाए।  9. जो किसी योजना में शामिल नहीं है उन सभी लोगों को 60 वर्ष की आयु पूरा होने पर ₹10000 प्रति माह पेंशन व्यवस्था की जाए ।10.महिला सशक्तिकरण के लिए फास्ट ट्रैक प्रणाली के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा  को समाप्त किया जाए। यदि सरकार हमारी मांगों के ऊपर गौर नहीं करती है तो आने वाले समय में इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सीटू जिला सचिव राजेश कुमार शर्मा नौजवान नौजवान सभा राज्य अध्यक्ष सुरेश सरवाल सीटू के कार्यालय सचिव गेपेंद्र रेहड़ी फड़ही यूनियन के राज्य सचिव सुरेंद्र, प्रवीण, रिहाना और भाग सिंह ने हिस्सा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें