हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड गोहर ने की अपील
गोहर(राकेश) विद्युत् उप-मण्डल गोहर के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलु और होटल वाले सभी उपभोक्ताओं से पुनः अपील की जाती है की विद्युत् विभाग की ओर से विद्युत् मीटर खाता (Consumer ID) को उनके आधार से जोड़ने की प्रक्रिया जारी है , जिसकी अंतिम तिथि 30.11.2024 तक है | KYC करवाने के लिए उपभोक्ताओं को जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली का बिल साथ में होना चाहिए और KYC के दौरान अपना मोबाइल नंबर ( जो आधार कार्ड के साथ लिंक हो ) साथ में रखना होगा, अत वे सभी उपभोक्ता जिन्होंने अपने आधार से विद्युत् मीटर खाता (Consumer ID) को अभी तक लिंक नही करवाया है वे सभी KYC करवाने के लिए विद्युत् उप-मण्डल गोहर के अंतर्गत निर्धारित स्थान तथा निर्धारित तिथि पर EKYC करवाने के लिए आये |
क्र०
महीना
पंचायत
EKYC करवाने के स्थान
Date
1
11/2024
तुन्ना
ग्रा. प. तुना
28.11.2024
2
11/2024
शाल्ला
ग्रा. प. शाला
3
11/2024
लोट
धिस्ती
कांडी कमरुनाग
जाच्छ (Electrical section Jachh)
4
11/2024
जहल
जहल ( At offline counter of HPSEBL)
5
11/2024
सेरी
बालहरी
ग्रा. प .मोविसेरी
30.11.2024
6
11/2024
चैलचोक
चैलचोक (Electrical section Chail-chowk)
30.11.2024
7
11/2024
नेहरा
गणई ( At offline counter of HPSEBL)
30.11.2024
8
11/2024
चच्योट
ग्रा. प .चच्योट
30.11.2024
9
11/2024
नौण
ग्रा. प . नौण
30.11.2024
10
11/2024
स्यांज
गवाड
गढ़वार
स्यांज (Electrical section Sianj)
29.11.2024
11
11/2024
बस्सी
ग्रा. प . बस्सी
29.11.2024
12
11/2024
काशन
काशन
29.11.2024
11/2024
छपराहण
कां ड़ी
ना ड़ी
बैला
छपराहण (At offline counter of HPSEBL near Koot school )
28.11.2024
14
11/2024
कोटलाखनुला
गोहर
बास्सा
HPSEBL SUB-DIV GOHAR
30.11.2024
15
11/2024
धरोट
धरोट (At offline counter of HPSEBL)
29.11.2024
16
11/2024
खारसी
ग्रा. प .खारसी
29.11.2024
17
11/2024
दाण
देलग टिकरी
HPSEBL SUB-DIV GOHAR
28.11.2024
18
11/2024
देवधार
ग्रा. प .देवधार
29.11.2024
उपभोक्ता की सहूलियत के लिए KYC की सुविधा नजदीकी पंचायत केंद्र में तय दिनांक को उपलब्ध करवाई जा रही है जंहा पर बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह 10.00 से लेकर शाम 3.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे अगर कोई उपभोक्ता किसी कारण से अपनी kyc नही करवा पाया हो तो वह अपनी kyc किसी भी नजदीकी पंचायत मै जा कर पूर्ण करवा सकता है |
यह जानकारी विद्युत् उप मण्डल गोहर के सहायक अभियंता ई० हरीश शर्मा ने दी तथा जनता से KYC प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें