*कल अंजना को न्याय दिलाने के लिए मंडी में होगा आक्रोश प्रदर्शन*
पिछले दिनों सराज क्षेत्र के गुराण गांव से संबंध रखने वाली छात्रा अंजना ठाकुर की मौत का मामला सामने आया था।जो अरोमा नर्सिंग कॉलेज सुंदरनगर से अपनी ट्रेनिंग कर रही थी। घटनास्थल में मौजूद साक्ष्यों और कॉलेज प्रबंधन तथा अन्य तथ्यों के आधार पर पूर्णतः परिवार के लोग इसे साधारण मौत की घटना मानने से इंकार कर चुके हैं।परिवार के लोग सीबीआई जांच की भी मांग कर चुके हैं।लेकिन जांच और व्यवस्था की आना कानी और लेटलतीफी से असंतुष्ट लोग कल डीसी ऑफिस मंडी में धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं।ताकि साजिश में शामिल आरोपियों को सजा दिलवाकर बेटी को न्याय दिलाया जा सके।
वहीं सराज क्षेत्र से समाज सेवक तुलेश कुमार ठाकुर ने कड़े शब्दों में सराज के नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है।उनका कहना है कि कुछ नेताओं द्वारा तो घटना का जिक्र भी नहीं किया गया और न ही नेता दुखी परिवार से मिलने पहुंचे हैं।ये घटनाएं स्पष्ट ढंग से बेटी और क्षेत्र के लोगों के प्रति नेतृत्व की छोटी सोच को प्रदर्शित करती है।वहीं परिवार के लोग भी इस बात से काफी आहत हुए हैं।परिवार द्वारा सराज के सभी लोगों से बेटी को न्याय दिलाने हेतु प्रदर्शन में आने और संघर्ष करने हेतु आग्रह किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें