फ़ॉलोअर

बुधवार, 6 नवंबर 2024

कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौक और विभाजक न होने से हो सकता है कभो भी बड़ा हादसा।

 कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौक और विभाजक न होने से हो सकता है कभो भी बड़ा हादसा।




मनाली ( ओम बौद्ध)


स्थानीय लोगों द्वारा वार वार आग्रह करने के बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत पतलीकूहल, 15 मील, कटराई, डोभी पुल, डोभी मंदिर और दवाडा में चौक नहीं बना पा रहा है , लगता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लोगों की इन मांगो से कोई फर्क नहीं पड रहा है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के इतने साल बीतने के बावजूद भी इन मांगो को पूर्ण करने में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण असमर्थ रहा है । स्थानीय निवासियों का मानना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ।उसके उपरांत ही इन क्षेत्रों में चौक बनाए जाएंगे । इन जगहों पर कई हादसे हो चुके हैं। नेशनल हाईवे पर ऐसे कई ब्लैक स्पॉट भी है। जिन्हें आज तक ठीक नहीं किया गया है। वही बर्फ के दीदार और नए साल बनाने के लिए पर्यटकों का आना आरंभ हो चुका है , परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा इन क्षेत्रों में कोई प्रावधान नहीं किया गया है । स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्थानीय विधायक से इन क्षेत्रों में चौक बनाने का आग्रह किया है,  ताकि कोई हादसा न हो । 

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के उच्च अधिकारी अशोक चौहान ने बताया कि डबल लेन में चौक बनाने का प्रावधान नहीं है। ट्रैफिक को सुनिश्चित करने के लिए विभाग हर चौक पर ब्लिंक लाइट लगाने का प्रावधान करेगा, ताकि कोई दुर्घटना न हो ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें