फ़ॉलोअर

शनिवार, 30 नवंबर 2024

*भरमौर मे स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत, ठोकर लगने से पीछू संजू नाला के पास हादसे का शिकार

 *भरमौर मे स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत, ठोकर लगने से पीछू संजू नाला के पास हादसे का शिकार*




हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल भरमौर की पंचायत बड़ग्रां के भद्राह गांव से मांधा की तरफ स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत हो गई।

खाई से छात्रा का शव निकालते पुलिस टीम, परिजन और 

उपमंडल भरमौर की पंचायत बड़ग्रां के भद्राह गांव से मांधा की तरफ स्कूल जा रही छात्रा की खाई में गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन, ग्रामीण और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच खाई से कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाल भरमौर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें