बासा कॉलेज पहुंची वार्षिक कॉलेज निरिक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन शोध सुविधाओं में अध्ययन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और दिए जरूरी सुझाव
बासा कॉलेज पहुंची वार्षिक कॉलेज निरिक्षण टीम, किया मानकों का आंकलन
शोध सुविधाओं में अध्ययन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और दिए जरूरी सुझाव
गोहर राकेश
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की रैंकिंग के लिए गठित विभिन्न टीम द्वारा अलग अलग कॉलेज के दौरे किये जा रहे है। इसी रैंकिंग आंकलन के लिए बंजार कॉलेज से बतौर टीम की अध्यक्षता डॉ. रेणुका थपलियाल ने की। उनके साथ कुल्लू जिला के विभिन्न महाविद्यालयों से आए डॉ राम सिंह उपाध्यक्ष, डॉ दिनेश सिंह और प्रो. नरेश कमल सदस्य थे। टीम ने बीते बुधवार को राजकीय महाविद्यालय बासा का दौरा कर कॉलेज को प्रमुख मानकों को आंका। इनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, शोध कार्य, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, शिक्षकों की योग्यता, छात्र समर्थन सेवाएँ, और संपूर्ण परिसर सुविधाएं शामिल हैं। हर श्रेणी को समानता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक संरचित पैमाने पर आंका गया। कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर शकुंतला ठाकुर व स्टाफ ने टीम का कॉलेज प्रांगण में स्वागत किया तथा रिंपोर्ट उन्हें सौंपी। कॉलेज ने शैक्षणिक प्रदर्शन, छात्र सहभागिता और उच्च गुणवत्ता वाले शिक्षण स्टॉफ में अपनी मजबूती प्रदर्शित की, जिसे टीम द्वारा सराहा गया। हालांकि, टीम ने बुनियादी ढांचे और शोध सुविधाओं में अध्ययन की आवश्यकता पर भी ध्यान दिलाया और सुझाव दिया कि इन क्षेत्रों में सुधार के लिए उचित निवेश किए जाएं। रैंकिंग से राज्य स्तर पर संसाधनों का बेहतर आवंटन और योजना बनाने में सहायता मिलेगी, साथ ही कॉलेजों को अपने शैक्षणिक प्रस्तावों को सुधारने के लिए प्रेरणा मिलेगी। बता दें, कि हिमाचल प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों की रैंकिंग वार्षिक आधार पर निर्धारित की जानी है। इसी क्रम में विभाग द्वारा निर्धारित की गई निरीक्षण टीम जिला मंडी स्थित सभी महाविद्यालयों के दौरे पर है। बासा कॉलेज के बाद टीम लंबाथाच कॉलेज के लिए रवाना हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें