घाटी में माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का रास्ता खुलेगा जिससे विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आयेगा।
आज दिनांक २० नवंबर को मुझे सैंज घाटी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल शानगढ़ पंचायत के अंतर्गत आने वाली बरसानगढ़ वाटरफॉल के पास हिमालयन मॉन्क राइडर्स एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक शरद त्यागी द्वारा संचालित मॉन्कस्टल कॉटेजेस पर पूजन व धाम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
मॉन्कस्टल में २ प्राइवेट कॉटेज व दो हॉस्टल डोरमेट्री कॉटेज ही जो काफी कम दाम में खासतर नाला के पास उपलब्ध है। यहां एक खूबसूरत कैफे भी है जहां तरह तरह के व्यंजन उपलब्ध हैं।
शरद त्यागी जी ११ वर्षों से सैंज घाटी स्थित ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क व सैंज वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में ट्रैकिंग व सैंज घाटी में इको टूरिज्म पर कार्यरत हैं जिससे घाटी स्थित होमस्टे व युवाओं को काफी फायदा पहुंचा है।
हमरा की टीम सूचेंघर ग्लेशियर में एक चोटी करने वाले हैं जिससे घाटी में माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन का रास्ता खुलेगा जिससे विदेशी टूरिस्ट भी ज्यादा आयेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें