फ़ॉलोअर

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

द हंस फाउंडेशन की ओर से 190 लोगों के नेत्र जांच व निदान किया गया

 द हंस फाउंडेशन की ओर से 190 लोगों के नेत्र जांच व निदान किया गया





थूरल पवन भारद्वाज


द-हंस फाउंडेशन वर्ष 2009 में स्थापित एक धर्मार्थ संस्था है जो देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रमों का संचालन कर रहा है, जिसमें से 'मोबाइल मेडिकल युनिट' एक है। वर्ष 2022 में द-हंस फाउंडेशन ने हिमाचल प्रदेश में भी 'मोबाईल मेडिकल युनिटस का शुभारंभ कर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक और कीर्तिमान को स्थापित किया है । इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए द-हंस फाउंनडेशन की ओर से आपके प्रदेश के अन्तर्गत आने वाले 



जिला कांगड़ा के थुरल ब्लॉक के गांव कौना में द हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट – 2 के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीत और उनकी टीम ने 190 लोगों की जांच की। इनमें कुछ लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। 131 प्रयोगशाला परीक्षण भी किए गए। इस शिविर में द हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट – 2 और मोबाइल मेडिकल यूनिट-4 मौजूद रही ।  फाउंडेशन की टीम ने इस शिविर के आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधान, हंस मित्र , स्कूल प्रबंधन और सभी ग्रामीणों का आभार जताया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें