मलोगा अथेड़ के अजय व मीरा सोनी का गाना 'छडडी दे शराब' यूं टयूव पर हुआ रिलीज
तेलका पवन भारद्वाज
उपतहसील तेलका के अंतर्गत आने वाले गांव अथेड़ मलोगा के अजय व सुप्रसिद्ध गायिका मीरा सोनी का छड्डी दे शराब गाना पिछले कल युटयूव पर रिलीज हुआ, जो कि नशे विरूद्ध संदेश देता है, इसे राठौर फिल्म के द्वारा रीलीज किया गया ,जो कि यूटयूव पर धूम मचा रहा है, और खूब बहाबही बटोर रहा है । सभी लोग इस उफरते गायक को सपोर्ट करें ।इस गाने को म्यूजिक अजय बिमल ने दिया , इस गाने को खूद अजय ने बनाया है और वीडियोग्राफी बी आर राठौर ने की है और इस गाने का निर्देशक नरेंद्र सिंह ने किया , जो कि बहुत ही मनोरंजक है और जिसे इतने जल्दी बहुत सारे ब्युज मिल चुके हैं । जो कि इलाके के लिए बहुत गर्व की बात है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें