फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 जनवरी 2025

*जहल स्कूल में "किशोरी बाल मेला" खंड स्तरीय शिविर का आयोजन*

 *जहल स्कूल में "किशोरी बाल मेला" खंड स्तरीय शिविर का आयोजन*






*1 जनवरी गोहर।* "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के अंतर्गत बाल विकास परियोजना गोहर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जहल में बाल परियोजना अधिकारी बीएल चौहान की अध्यक्षता में " किशोरी बाल मेला " व "पोषण अभियान" पर खंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया । 


कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएल चौहान ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा हमारे समाज के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। शिक्षित लड़की न केवल अपने परिवार की स्थिति में सुधार कर सकती है बल्कि वह समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है ।  

उन्होंने स्कूली छात्राओं को आगे बढ़ाने व अच्छी शिक्षा हासिल करके उच्च पद प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया । 



 खंड समन्वयवक आशीष शर्मा ने उपस्थित छात्राओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया तथा कुपोषण दूर करने पर जागरूक किया।   

स्वास्थ्य पर स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता और खान-पान, किशोरावस्था में हार्मोनल चेंजेज तथा कम उम्र में शादी करने पर लड़कियों के मानसिक व शारीरिक विकास पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी विस्तृत जानकारी दी।


बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा अपना विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत गोद लिए गए जहल स्कूल के छात्रों को शिक्षा के महत्व, हर काम  आत्मविश्वास और मेहनत से करने व लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया । 

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तेज सिंह ठाकुर, खंड समन्यवक आशीष कुमार, वृत्त पर्यवेक्षिका कांता देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें