फ़ॉलोअर

बुधवार, 1 जनवरी 2025

*हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व जिला बिलासपुर सैनिक लीग वायोवृद्ध वेटरन्स सैनिकों को करेगी घर जाकर सम्मानित और जानेगी हाल चाल- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*

 *हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति व जिला बिलासपुर सैनिक लीग वायोवृद्ध वेटरन्स सैनिकों को करेगी घर जाकर सम्मानित और जानेगी हाल चाल- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*




1-*भारत के रत्न 28 गोल्ड मैडल 16 सिल्वर 8 ब्रांज मैडल जितने वाले सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम vsm और सुबेदार मेजर अर्जुन सिंह चंदेल को सम्मानित करेगी जिला बिलासपुर लीग- प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा

2-*महामहिम राष्ट्रपति श्री नीलम संजीव रेड्डी द्वारा राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम vsm को देश प्रदेश व नेता,शासन प्रशासन सब भुल गये*

3-*28 गोल्ड मैडल 16 सिल्वर मैडल 8 ब्रांज मैडल जीतने वाले को कोई हालचाल जानने कोई नहीं आया*

4-*देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से एक मांग कि 

सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम vsm की आखिरी खोआईस की देश को इतना सम्मान दिलाने को खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाना चाहिए वैटरन कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम vsm जी अर्जुनअवार्ड या खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित करने की मांग प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा  करते हैं* 





बिलासपुर 01 जनवरी 20 25

               *हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष व बिलासपुर जिला सैनिक लीग के अध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में जानकरी देते हुए बताया कि - जिला बिलासपुर सैनिक लीग ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम ठाकुर वीएसएम व सुबेदार मेजर अर्जुन सिंह चंदेल को घर करेगी सम्मानित*



        हमारे बिलासपुर तहसील झंडूता बैहरन के जन्में सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम जो अक्टूबर 1932 के जन्मे और 1947 में अंबाला में भर्ती होकर पंजाब रेजिमेंट सेंटर मेरठ में बेसिक ट्रेनिंग की और ट्रेनिंग के बाद सेंटर में एमटी में ड्राइवर में रखा गया 

     सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन अंनत राम को कुछ और ही करने का जुनून था और वैटरन कैप्टन अंनत राम ने जिमनास्टिक में अपना भाग्य को आगे बढ़ाते हुए 1954 में कोलकता में भाग लिया और पहला गोल्ड मैडल जीता उसके बाद जीत लगातार मिलती गई 1955 बाॅबे 2 गोल्ड मैडल,1956 पटियाला 2 गोल्ड मैडल, 1957 (देहली) दिल्ली -3 गोल्ड मैडल, 1959 एपीटीसी पुन्ने -4 गोल्ड मैडल, 1961-62 पटियाला पंजाब 2 गोल्ड मैडल एक साल दुसरे साल 3 गोल्ड मैडल, 1963 झांसी 5 गोल्ड मैडल, 1965 अगरतला 2 गोल्ड मैडल 1966 रोपड़ पंजाब 2 गोल्ड मैडल टोटल 28 गोल्ड मैडल और सिल्वर मैडल 16 ब्रांज मैडल 8 जीत दिलाकर देश प्रदेश को गौरवान्वित किया ऑल राऊड ट्रॉफी जिती और महामहिम राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया था 



सैनिक में 32 साल सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त सुबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन वीएसएम vsm एक सम्मान जनक रैंक के साथ घर सेवानिवृत्त हुए आज 92 साल के हो चुके हैं अच्छी बातचीत अच्छी यादाश्त से मैंने बात-चीत की और सारी जानकरी के बारे डिटेल से बात-चीत हुई

     सुबेदार मेजर अंनत राम ने अपने जीवन काल का सारा विवरण बताया और उन्होंने बताया कि मैं अपनी जिंदगी से संतुष्ट हुं परन्तु मुझे नेताओं शासन प्रशासन किसी ने याद नहीं किया न कभी किसी समारोह में बुलाया गया। जयहिंद



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें