नरेंद्र सिंह घरखान का 'रामा तेरा नाम' गाना यूं ट्यूब पर हुआ रिलीज
तेलका पवन भारद्वाज
सलूणी तहसील के डियूर द्रूड़कू के नरेंद्र सिंह घरखान का 'रामा तेरा नाम' गाना यूं ट्यूब पर हुआ रिलीज जो कि यूटयूव पर बहुत ही ज़्यादा धूम मचा रहा है, इसको बहुत ज्यादा ब्यूज मिल रहें हैं और उम्मीद है कि लोग उन्हें इस तरह स्पोर्ट कर सहयोग करेंगे, यह पहले भी बहुत से सुपरहिट गाने दे चुके हैं और ये अंचली किंग बन चुके हैं । नरेंद्रसिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, इनके गाने लोगों को स्वत:ही थिरकने पर मजबूर कर देतें हैं । इसे बोबी फिल्मस द्वारा फिल्माया गया व रिलीज किया गया । यह इनके यूटयूव चेनल एन एस स्टुडियो पर बहुत पसंद किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें