फ़ॉलोअर

शनिवार, 11 जनवरी 2025

मुख्यमंत्री जी के राजनितिक सलाहकार माननीय श्री सुनील शर्मा बिट्टू जी के निजी परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.

  सुनील शर्मा बिट्टू जी के निजी परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया



बिंदिया ठाकुर 


 मुख्यमंत्री जी के राजनितिक सलाहकार माननीय श्री सुनील शर्मा बिट्टू जी के निजी परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल  ककड़ियार के वार्षिक परितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.। और बच्चो क़ो वार्षिक परितोषिक वितरण किए बच्चो द्वारा खूब अच्छे अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुति किए गए विधायक ने बच्चो की प्रस्तुति क़ो देखते हुए 11,000 रु की राशी दी। विधायक के साथ विद्यालय के चेयरमैन व मुख्यमंत्री जी के राजनीतीक सलाहकार सुनील शर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित रहे साथ ही साथ APMC के चेयरमैन अजय शर्मा जी, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा राजेश ठाकुर जी व नाडसी पंचायत के प्रधान मुकेश जी व विद्यालय के प्रधानचार्य व स्टॉफ उपस्थित रहा



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें