नाचन के विधायक विनोद कुमार चिट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को देंगे 51 हजार
नाचन के विधायक विनोद कुमार चिट्टा तस्करों की सूचना देने वालों को देंगे 51 हजार विधायक विनोद ने किया ऐलान, सहयोग को साथ आई नाचन की जनता भी
युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए नाचन के विधायक एवम भाजपा प्रदेश सचिव विनोद कुमार ने अपने हल्के में अभियान छेड़ दिया है।
विनोद कुमार कहते हैं कि हमारे युवा साथी व बच्चे देश का भविष्य हैं तथा युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि नाचन हल्के में इस चिट्टे को पनपने से रोकने के लिए वह दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने चिट्टा तस्करों सूचना देने व पकड़वाने वाले को 51 हजार रुपये के इनाम देने की भी घोषणा की है। इससे पूर्व चुराह विस क्षेत्र के विधायक डॉ हंस राज ने भी अपने विस क्षेत्र में चिट्टा तस्कर की सूचना देने वाले को 51 हजार का इनाम रखा है। नाचन क्षेत्र में चिट्टा तस्कर उभर न पाए और अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता से दूर करने के लिए विधायक के इस निर्णय की चारों ओर तारीफ की जा रही है। विधायक के इस फैसले में सहयोग के लिए नाचन क्षेत्र के अन्य लोग भी सहयोग के लिए धनराशि देने की घोषणा कर रहे हैं। मंडी जिला में चिट्टा तस्करी ने बच्चों का भविष्य जहां खराब करके रखा है वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता में है। उधर नाचन क्षेत्र की शिल्हन्नु पंचायत ने भी प्रस्ताव पारित कर पंचायत में चिट्टा तस्कर की सभी सुविधाएं व मदद बंद करने का ऐलान किया है। जिसके लिए अनेक महिला मंडल भी आगे आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें