फ़ॉलोअर

सोमवार, 10 मार्च 2025

*ग्राम पंचायत खणी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया धूमधाम से* *महिला ग्राम सभा भी हुई आयोजित

 *ग्राम पंचायत खणी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया धूमधाम से*


*महिला ग्राम सभा भी हुई आयोजित*








*विनय गोस्वामी /आनी*





जिला कुल्लू विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत में प्रधान डोलमा सोनी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया साथ ही महिला ग्राम सभा का भी आयोजन किया गया।



इस अवसर पर प्रधान डोलमा सोनी ने  सभी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दी और इस दिवस की महत्ता पर अपने सम्बोधन से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि आज पूरे देश-प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व महिला ग्राम सभा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।


प्रधान डोलमा सोनी ने कहा कि महिला ग्राम सभा सभी महिलाओं के विकासात्मक कार्यों पर विचार रखने का जमीनी स्तर का एक साझा मंच है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर संगठन में अपना जरूरी कार्य छोड़कर बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि आने वाले समय में प्रधान, एमएलए या एमपी जैसे पदों पर आसीन हो सके।


इस अवसर पर प्रधान डोलमा सोनी के अलावा उपप्रधान दयाराम ठाकुर,

बार्ड सदस्य इंद्रसिंह, रीलूदेवी, जयबंती, कृष्णादेवी व भागचंद सोनी,किशोरी लाल ठाकुर के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें