हिमाचल में तीसरी लहर के बीच 10 प्रतिशत से कम बच्चे हुए संक्रमित
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से 1 व्यक्ति की मौत, 198 आए नए मामले
शिमला : हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से कुल्लू जिले में 56 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं कोरोना के 198 नए संक्रमित मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 16, चम्बा के 19, हमीरपुर के 27, कांगड़ा के 35, कुल्लू के 11, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 52, शिमला के 23, सिरमौर के 5, सोलन के 3 व ऊना के 4 मरीज शामिल हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,12,458 पहुंच गया है। वर्तमान में 2058 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अब तक 2,06,816 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 193 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 5 मरीज ऐसे हैं जोकि अपना उपचार करवाने प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
अब तक 3563 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में अभी तक कुल 31,45,905 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 29,33,363 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3563 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 11,959 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 11,704 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 69 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में अब शादियां व अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम भी निगरानी में होंगे। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के चलते अब सरकार कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहती है।
हिमाचल में तीसरी लहर के बीच 10 प्रतिशत से कम बच्चे हुए संक्रमित
हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। तीसरी लहर के दौरान प्रदेश में 10 प्रतिशत से कम बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं। तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक मानी जा रही है और लोग काफी ज्यादा डरे हुए भी हैं। तीसरी लहर में जिस प्रकार से बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति चली है, उस हिसाब से लोगों को ज्यादा डरने की भी जरूरत नहीं है। यहां पर लोगों को ध्यान यह रखना है कि उन्हें नियमों की पालना करनी होगी। अगर लापरवाही बरती तो फिर एक बार अस्पतालों में सारे वार्ड फुल हो जाएंगे और स्थिति यह भी बन सकती है कि अस्पतालों में भी फिर जगह नहीं मिलनी है। आईजीएमसी के प्रिंसीपल डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जब स्कूल खुले थे, उस दौरान ही बच्चे पॉजिटिव आए थे लेकिन जैसे स्कूल बंद कर दिए, उसके बाद बच्चे घर पर ही हैं और सुरक्षित हैं। परिजन अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें और कोरोना नियमों का पालन करते रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें