*22 अगस्त तक स्कूल बंद, बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य*
हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोले गए स्कूलों को दोबारा बंद कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में *स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 11 से 22 अगस्त तक बंद* रखने का फैसला लिया गया।
*शिक्षकों का स्कूलों में आना अनिवार्य रहेगा।* शिक्षक स्कूलों से विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाएंगे। वहीं, 16 अगस्त से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने को लेकर दो-तीन दिन में फैसला लिया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने नौ दिन बाद ही स्कूलों को बंद करने का फैसला ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें