फ़ॉलोअर

मंगलवार, 10 अगस्त 2021

गाड़ी को पास देने में हुई बहस में एक की मौत

गाड़ी को पास देने में हुई बहस में एक की मौत




 मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में कुम्मी क्षेत्र में बिते रात एक हत्या का मामला सामने आया है। जहां पर किसी बात को लेकर झगड़े हो गया है। और एक व्यक्ति को मौत के घाट उत्तार दिया गया है। बताया जा रहा है कि झगड़ा गाड़ी को पास न देना व रोजाना दुकान के बाहर जाम लग जाने के कारण हुआ है। घटना मंडी के कुम्मी के कठयाहल मार्ग की है। जहां पर वीर सिंह की दुकान के पास रात को गाड़ियां खड़ी थी। उसी गांव के परमानंद का लड़का अपने परिवार सहित घर की ओर जा रहा था।

जब वह वीर सिंह की दुकान के पास पहुंचे तो वहां पर जाम लगा हुआ था काफी देर तक हॉर्न बजाया, लेकिन किसी ने गाड़ी नहीं हटाई। इसके बाद वह खुद बाहर उत्तार गया और गाडियां हटाने को कहने लगा, जिस बाद पर कुछ चालकों से उसकी बहस हो गई। कहासुनी इसनी हुई है। इस दौरान गांव का ही एक व्यक्ति छोटु राम इस मामले को शांत करने के लिए वहां पहुंच गया। लेकिन उसके साथ भी लड़ाई करने लग पड़े। घटना के दौरान छोटू राम को किसी ने जोर का धक्का मारा और व सड़क पर गिर गया। जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें