*कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया परिणाम, जेई सिविल लिखित परीक्षा में चार पास*
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा जूनियर इंजीनियर (सिविल) (पोस्ट कोड 847) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद के लिए 1679 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 324 आवेदन ही सही पाए गए। 17 फरवरी, 2021 को आयोजित लिखित परीक्षा में 120 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि 204 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
लिखित परीक्षा में 120 अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं, लेकिन 1:4 रेशो के हिसाब से चार अभ्यर्थी ही 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुने गए हैं। इनमें रोल नंबर 847000022, 847000048, 847000231, 847000252 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया एक सितंबर को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें