*चीन बॉर्डर तक जाता है शिमला-कल्पा-पूह राजमार्ग, अब सेना के लिए बड़ी मुश्किल*
किन्नौर. जिले के निगुलसारी में हुए भूस्खलन के बाद अब एक बड़ी चिंता सामने खड़ी है. ये राजमार्ग देश की सुरक्षा को देखते हुए भी काफी अहम है. शिमला-कल्पा-पूह राजमार्ग काजा होते हुए चीन की सीमा को जोड़ता है. अब भूस्खलन के बाद ये राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है और अन्य शहरों से कई गांवों और सेना की कई पोस्ट अब सड़क मार्ग से संपर्क में नहीं हैं. ऐसे में रसद सामग्री के साथ ही सेना के आवागमन का रास्ता बंद हो गया है. पूह में आईटीबीपी की पोस्ट भी मौजूद है. जहां पर बड़ी संख्या में जवान हैं. हमेशा से ही इस मार्ग को सेना के लिए काफी अहम माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ से इस रास्ते को देखा जाए तो ये काजा से मनाली को भी जोड़ता है. साथ ही लाहौल में ये मार्ग लेह-मनाली हाईवे से मिलता है. जो कि पर्यटकों के साथ ही सेना का भी मुख्य मार्ग हमेशा से रहा है. बड़ी संख्या में गांवों से संपर्क कटा इस राजमार्ग के बाधित हो जाने के चलते कई गांवों से सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है. वहीं हाजरों की संख्या में लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. सभी तरह की बसों व गाड़ियों का आवागमन ठप हो जाने के चलते लोग अपने अपने स्थानों पर अटक कर रह गए हैं. किन्नौर के आगे अब पूरी तरह से रास्ता बंद है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग रास्ते के खुलने का इंतजार कर रहे हैं. सेना की गाड़ियां भी फंसी वहीं कुछ सेना की गाड़ियां भी किन्नौर में रुक गई हैं. राजमार्ग आगे से पूरी तरह बाधित होने के चलते गाड़ियों को फिलहाल आगे ले जाना मुश्किल है. ऐसे में अब वे भी किन्नौर में ही अटक कर रह गई हैं. गौरतलब है कि अभी तक आईटीबीपी के जवानों और रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल से 10 लोगों को रेस्क्यू किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें