फ़ॉलोअर

सोमवार, 30 अगस्त 2021

आज एक बार फिर मिला जलरक्षक महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से

 *आज एक बार फिर मिला जलरक्षक महासंघ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से*




B H K NEWS Mandi


   आज कोटली में आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से जलरक्षक , पैरा फिटर, पैरा पंम्प ऑपरेटर ज्वालू राम प्रदेश अध्यक्षता में जलरक्षक संघ हिमाचल प्रदेश अगुवाई में मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को जल्द ही पुरा किया जाएगा  ।



    जलरक्षको की प्रमुख मांग है कि उन्हें आठ साल के कार्यकाल के बाद रेगुलर किया जाए और उनके कार्य को देखते हुए उनका वेतन भी बढ़ाया जाए और हर महीने की एक तारिख से पहले पहले उनका वेतन भी दिया जाए ।

बहां मौजूद रहे जलरक्षक महासंघ के सदस्य  कमलेश , ललित कुमार , गोरव सेन , अजीत कुमार , विधी चंद , जगदीश कुमार , रूप लाल अश्विनी ,अंजु , घनश्याम , पुष्प राज ,जगु , नंत राम , ज्योति , अशोक कुमार , रमेश



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें