मंडी : मंगलवार देर रात से हो रही बारिश के कारण जिलेभर में आधा दर्जन सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
7 मील में पहाड़ी से गिरीं चट्टानें, 9 घंटे बंद रहा मनाली-चंडीगढ़ एनएच
मंडी : मंगलवार देर रात से हो रही बारिश के कारण जिलेभर में आधा दर्जन सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बुधवार सुबह करीब 3.30 बजे मनाली-चंडीगढ़ एनएच पंडोह के समीप भूस्खलन के कारण यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया, जिसे बुधवार को 9 घंटे बाद बहाल किया जा सका। भूस्खलन से 7 मील में सड़क पर पहाड़ी से चट्टानें गिर गईं, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं, जिस कारण कई लोगों को वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी। सड़क बंद होने के कारण पंडोह से छोटे वाहनों को वाया चैलचौक भेजा गया जबकि बिलासपुर और जाहू की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहनों को नागचला के पास रोक दिया गया और सड़क मार्ग बहाल होने के बाद ही ये वाहन आगे भेजे गए।
इसके अलावा जिलेभर में करीब 13 सड़कें ल्हासे गिरने से बंद हुईं, वहीं 65 ट्रांसफार्मर बारिश के कारण बंद हो गए। एडीसी मंडी जतिन लाल ने बताया कि बारिश के कारण पंडोह के 7 मील में एनएच बाधित हुआ था, जिसे करीब 9 घंटे बाद खोल दिया गया। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बिना किसी ठोस वजह से सफर पर न जाएं और नदी-नालों के पास जाने से भी परहेज करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें