बल्ह मनरेगा मजदूरों ने घेरा लेबर ऑफिस
15 सितंबर तक जारी रहेगा धरनों का दौर-राजेश शर्मा
श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकरण करने व वितीय लाभ जारी करने की उठायी मांग
Video
15 सितंबर तक जारी रहेगा धरनों का दौर-राजेश शर्मा
मंडी-सीटू से सबंधित निर्माण मज़दूर यूनियन की बल्ह सुंदरनगर इकाई ने मंडी लेबर ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया और दो घंटे तक घेराव किया और अपनी सबंधी मांगपत्र सौंपा।जिसका नेतृव सीटू के महासचिव राजेश शर्मा, सह सचिव गोपेन्द्र शर्मा यूनियन के दया देवी ,रूमा देवी,राकेश चमन लाल, कांता, सोमलता, दिनेश व रामेश्वर ने प्रदर्शन मे हिस्सा लिया। इस दौरान मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि मंडी लेबर ऑफिस में राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का कार्य पिछले आठ महीनों से नहीं हो रहा है और मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए भी चार चार महीने लग रहे हैं जबकि पूर्व में ये पंजीकरण 15 दिनों में हो जाता था।उन्होंने बताया कि 20 हज़ार से ज्यादा मजदूरों के पंजीकरण कार्ड अभी तक बनने के लिए लंबित हो गए हैं और इसी प्रकार नवीनीकरण का काम भी समय पर नहीं हो रहा है।उन्होंने बताया कि निर्माण मनरेगा में काम कर रहे हज़ारों मजदूरों के कार्ड नहीं बन रहे हैं। यदि कार्ड समय पर बन जाते तो मजदूरों को बोर्ड के निर्धारित लाभ मिल जाते। इस बारे लेबर ऑफिसर को कई बार अवगत कराया गया और गया 22 अप्रैल को यूनियन ने इसके लिए प्रदर्शन किया था लेकिन चार महीने गुज़र जाने के बाद भी पंजीकरण नहीं किया गया जसके कारण आज फिर से यूनियन को सड़कों पर उतरना पड़ा और प्रदर्शन करना पड़ा।उन्होंने ये भी बताया कि अब लेबर ऑफिसर ने पंजीकरण दस दस के बैच में करने की नीति बनाई है जिससे पंजीकरण कराने में और देरी होगी और मज़दूरों को दिक्कतें आ रही है।इसके अलावा जिन मजदूरों ने विवाह शादी और छात्रवृति सहायता के लिए पिछले साल आवेदन पत्र दिये हैं उनके लाभ अभी तक जारी नहीं हुए हैं और उसमें भी हैरानी की बात यह है कि अभी तक सारे क्लेम फ़ार्म मंडी दफ़्तर में ही बंडलों में बांधकर रखे हुए हैं और जो कर्मचारी वर्तमान में यहां पर बोर्ड ने लगाये हैं वे किसी भी फार्म को स्वीकृति के लिए बोर्ड कार्यालय शिमला नहीं भेज रहे हैं।इसलिए यूनियन की मांग है कि पंजीकरण कराने और लाभ जारी करने के लिए समय सीमा निर्धारित की जाए और सभी निर्माण मजदूरों का पंजीकरण 15 दिनों और लाभ तीन महीने में जारी किये जायें।राजेश शर्मा ने बताया कि लेबर ऑफिस की इस लेट लतीफी वाली कार्यप्रणाली के ख़िलाफ़ और लाभ जल्दी जारी करने की मांग को लेकर आगामी 15 सितंबर तक लेबर ऑफिस मंडी का हर रोज घेराव किया जायेगा जिसमें अलग अलग खण्डों के मजदूर भाग लेंगे। यदि बोर्ड 25 सितंबर तक मजदूरों की मांगों को नहीं मानता है तो सीटू को उग्र आंदोलन करना पड़ेगा इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें