राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में 17वी जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर लड़का व लड़की) 2021 दो दिवसीय का आयोजन जिला वुशू संघ मंडी व एकता शक्ति वुशू खेल क्लब कनैड द्वारा किया गया ।
आज दिनांक 11.09.2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में 17वी जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर व सीनियर लड़का व लड़की) 2021 दो दिवसीय का आयोजन जिला वुशू संघ मंडी व एकता शक्ति वुशू खेल क्लब कनैड द्वारा किया गया ।
![]() |
Add |
इसमें मुख्य अतिथि श्री विनोद चौहान जी माननीय लोकप्रिय नाचन विधायक ने शिरकत की। साथ में जिला खेल अधिकारी श्री नरेश ठाकुर जी ,और जिला खेल विभाग से पर्यवेक्षक श्री अशोक शर्मा जी वा वेद कुमार राज्य भाजपा कार्रयाकारिणी के सदस्य, संजय कुमार प्रिंसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड, ने इस समारोह में स्पेशल अतिथि बन कर मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में लगभग 300 वुशू खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में श्री पी एन आजाद जी, महासचिव राज्य संघ, पूर्ण चंद ठाकुर कोषाध्यक्ष, मनी राम चौहान वरिष्ठ उपप्रधान जिला संघ, हेम राज कार्यलय सचिव, रमेश कुमार संयुक्त सचिव, खेम सिंह जिला वुशू सचिव, श्री तिलक राज, प्रधान और श्री हरी सिंह संगठन सचिव, रजनीश चौधरी राहुल सौरभ व प्रकाश, एकता शक्ति वुशू क्लब व समस्त पदाअधिकारी और जिला वुशू कार्रयाकारिणी, स्थानीय विशन दास प्रधान कनैड, नील कमल प्रधान ,ग्राम पंचायत महादेव, कमल प्रधान, अपर बैहली, नरेन्द्र भंडारी ग्राम पंचायत चौक, नरेश कुमार उप प्रधान कोठी और समस्त उप प्रधान स्थानीय प्रतिनिधि व विभिन्न संस्था से पदाअधिकारी और गांववासी मौजूद रहे।
माननीय विधायक जी ने वुशू खेल को लेकर नाचन क्षेत्र में वुशू प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए राज्य व जिला संघ को आश्वासन दिया |
हेम राज
कार्यलय सचिव
हिमाचल प्रदेश वुशू संघ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें