धनोटू/सैगली ब्लौक पैन्शनर्ज एसौसियसन स्थापित महादेव बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में हुआ
आज दिनांक 12.09.2021 को धनोटू/सैगली ब्लौक पैन्शनर्ज एसौसियसन स्थापित महादेव बैठक का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में हुआ इसमें नया ब्लौक सेगली/धनोटू स्थापित के पैन्सर्न वैलफैयर एसौसियसन का गठन किया गया। जिसमे विभिन्न विभागो से सेवानिवृत्ति लगभग 35 अधिकारियों ने भाग लिया । जिसमे श्री पी. एन. आजाद जी को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया ।
*पैन्शनर्ज एसौसियसन ब्लाक सैगली/धनोटू स्थापित महादेव* में श्री रोशन लाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री भूप सिंह महासचिव, श्री बुद्धि सिंह कोषाध्यक्ष, श्री निका राम सलाहकार , श्री दुनी चंद, श्री रामजी दास उप प्रधान, श्री रोशन लाल सह सचिव, श्री चमन लाल गोतम प्रैस सचिव नव निर्वाचित कार्य कारिणी चुनी गई
आज दिनांक 12.09.2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड में चल रही जिला स्तरीय वुशू प्रतियोगिता (लड़का व लड़की) 2021 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री पी. एन. आजाद महासचिव, हिमाचल प्रदेश वुशू संघ ने शिरकत की। और मुख्य अतिथि का जिला संघ व एकता शक्ति वुशू क्लब, समस्त खिलाड़ी, समस्त पदाअधिकारियो व गाँववासियो ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पूर्ण चंद ठाकुर राज्य कोषाध्यक्ष, हेम राज राज्य वुशू कार्यलय सचिव, खेम सिंह जिला वुशू सचिव , रमेश कुमार संयुक्त सचिव, प्रो. सी.आर. चौहान अध्यक्ष, जिला खो-खो संघ मंडी, लुदर चंद सचिव, कुल्लू जिला वुशू कुल्लू संघ नरेश राठौर सेपकटाकरा कोच, तिलक राज प्रधान एकता शक्ति वुशू क्लब, हरि सिह संगठन सचिव एकता शक्ति वुशू क्लब, रजनीश मंडी, विकास शर्मा बिलासपुर, राहुल मंडी , सौरभ मंडी राष्ट्रीय जज, समस्त पदाअधिकारी व स्थानीय गाँववासी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने विभिन्न भार वर्गो व अलग -2 इवेंटो के विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर समानित किया ।
हेम राज
कार्यलय सचिव
हिमाचल प्रदेश वुशू संघ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें