फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 सितंबर 2021

25 तारिख को होने वाली JCC पर टिकी जलरक्षको की उम्मीद : - संघ

 25 तारिख को होने वाली JCC पर टिकी जलरक्षको की उम्मीद : - संघ



BHK NEWS Mandi

      आज जलरक्षक संघ प्रधान बली राम की अगुवाई में अपराजिता कर्मचारी महासंघ JCC अध्यक्ष अश्वनी ठाकुर जी से शिमला सेक्ट्रट में मिला और अपना मांग पत्र उन्हें सौंपा जिस पर उन्होंने पुर्ण विश्वास दिलाया की आपकी मांगें 25 तारिख को होने वाली JCC मीटिंग में उठाई जाएगी ।



       जलरक्षको की प्रमुख मांगें ये है कि उन्हें आठ साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जलरक्षको, पैरा फिटर पैरा पंम्प ऑपरेटर को नियमित किया जाए और हमारे कार्य को देखते हुए हमारा वेतन बढ़ाया जाए और सभी कर्मचारियों की तरह हमें भी अवकाश दिया जाए ।।



  वहां मौजूद रहे ज्वालु राम , भुपेंद्र शर्मा ,गोख सेन ,कमलु , लक्ष्मी चंद , नाग सिंह , घनश्याम ठाकुर , पुष्प राज , अशोक कुमार, आदि मौजूद रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें