फ़ॉलोअर

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

गड़ूही गाँव की ज्योति केस की जांच तेज करने, घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने लाने, दोषियों को कानूनी शिकंजे में लेकर सजा दिलाने की मांग को लेकर किसान नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज

 गड़ूही गाँव की ज्योति केस की जांच तेज करने, घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने लाने, दोषियों को कानूनी शिकंजे में लेकर सजा दिलाने की मांग को लेकर किसान नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज


BHK NEWS Mandi

गड़ूही गाँव की ज्योति केस की जांच तेज करने, घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने लाने, दोषियों को कानूनी शिकंजे में लेकर सजा दिलाने की मांग को लेकर किसान नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जोगिंदर नगर के गांधी पार्क में विशाल शोक सभा व रोष सभा आयोजित की गई। इस प्रदर्शन में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया तथा एक समय पर पूरा पार्क जनता से खचाखच भर गया। आज के इस प्रदर्शन में कुशाल भारद्वाज तथा किसान सभा ने अपने स्तर पर तैयारी की थी। अधिकांश लोग सुबह 10 बजे से ही गांधी पार्क में जुटना शुरू हो गए थे तथा एक बड़ा जलूस ज्योति के रिशतेदारों, गांववासियों तथा गलू गुम्मा क्षेत्र के किसान सभा कार्यकर्ताओं का हराबाग की तरफ से भी आया। 


Video news

हमारी ज्योति अमर रहे तथा ज्योति के लिए इंसाफ चाहिए के नारों के साथ कुशाल भारद्वाज ने आज की कार्यवाही शुरू की। सबसे पहले तो पार्क में ज्योति के फोटो लगाकर कर सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें बारी-बारी श्रद्धांजलि दी तथा उसके बाद एक शोक प्रस्ताव भी पढ़ा गया तथा ज्योति की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर ज्योति के माता-पिता, भाई, अन्य सगे संबंधी के अलावा भौरा गाँव की 17 वर्षीय युवती जिन्होंने अगस्त महीने में ही आत्महत्या की थी के माता-पिता भी उपस्थित थे। कुशाल भारद्वाज द्वारा बुलाये गए आज के इस प्रदर्शन में हारगुनैण पंचायत की प्रधान कला देवी, उपप्रधान सन्नी बिष्ट, टिकरी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविंदर कुमार, मैनभरोला पंचायत के उपप्रधान संजय जमवाल, पसल-संगनेहड़ की पंचायत समिति सदस्य नीलम वर्मा, कई अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि, लगभग 87 वार्ड मेम्बर्स सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, किसान, महिलाएं युवा तथा छात्राएँ भी शामिल रही। 


इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि उनकी ईमानदार कोशिश है कि इस केस की पूरी सच्चाई सामने आए तथा जो भी दोषी हैं उनको कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने 26 अगस्त को भी जो बड़ा जनप्रदर्शन किया था उस दिन भी ज्योति के माता-पिता व भाई भी और भौरा गाँव की युवती के माता पिता भी साथ थे और आज भी ये सब हमारे इस आंदोलन में साथ हैं। हम लोकतान्त्रिक तरीके से न्याय पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और हमारे इस आंदोलन में किसी को भी राजनीति चमकाने या फिर हुड़दंग करने की कई इजाजत नहीं है। 


कुशाल भारद्वाज ने कहा कि आज के हमारे कार्यक्रम को फेल करने के लिए हर तरह की राजनीतिक तिकड़में खेली गई। ऐसा दुष्प्रचार किया गया कि कुशाल भारद्वाज ने कार्यक्रम रद्द कर दिया है। कई तरह के कार्यक्रम बीच में रखे गए तथा आज भी लोगों में कन्फ़्यूजन पैदा कने के लिए और भी कार्यक्रमों का ऐलान किया गया था, ताकि लोगों में कन्फ़्यूजन रहे। एक महीने तक किसी ने भी ज्योति के लिए न्याय नहीं मांगा, उन्हें ढूँढने की मांग तक नहीं की तथा उनके माता-पिता से मिलने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन जैसे ही हमने ज्योति के माता-पिता से सलाह कर आज के कार्यक्रम की घोषणा की तो हर कोई मगरमच्छी आँसू बहाने उनको मिलने पहुँचने लगे। आज के कार्यक्रम बारे भी कई लोगों ने प्रचार किया कि कुशाल भारद्वाज ने राजनीतिक कार्यक्रम रखा है तथा उसमें जाने की जरूरत नहीं। मायके पक्ष परिजनों व रिशतेदारों को आज के कार्यक्रम में आने से रोकने की कोशिशें की गई। पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन उसके बाद आज हजारों लोग इस संघर्ष में आए हैं तो उन सबको पता है कि हम ईमानदारी से न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे आज के आंदोलन से एक दिन पहले ही इस केस की जांच का जिम्मा सीआईडी को सौंपा गया है। जो कि जनता के इस संघर्ष की बड़ी जीत है।



उन्होनें कहा कि केस की छानबीन में उलझी पुलिस को हम कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेकर और नहीं उलझाना चाहते हैं। हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए और उसके लिए हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे। इसी लिए हम आज बाजार में जलूस भी नहीं निकलेंगे तथा कोई पहिया जाम आदि भी नहीं करेंगे। हजारों लोगों के जुटने पर भी आज का कार्यक्रम में कोई हुड़दंग नहीं हुआ तथा सभी लोगों ने इस कार्यक्रम का तथा ज्योति को न्याय दिलाने की लड़ाई के समर्थन में हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व में ज्योति के माता पिता तथा भौरा में आत्महत्या करने वाली लड़की के माता-पिता ने जांच तेज करने की मांग को लेकर एसपी मंडी के साथ पुलिस थाना में बैठक भी की। 


ज्योति को न्याय दिलाने की मांग पर पार्क में उपस्थित हजारों लोगों ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जो इस प्रकार है:- 

ज्योति को न्याय दिलाने तथा दोषियों को कानूनन सजा दिलाने की मांग बारे प्रस्ताव


आज 14 सितंबर को जोगिंदर नगर के गांधी पार्क में उपस्थित सभी बुजुर्गु, बहनों, भाइयो व साथियो,  


ज्योति को न्याय दिलाने हेतु जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के आह्वान पर तथा उनके नेतृत्व में हो रही आज की इस शोक सभा व रोष सभा में इस पार्क में उपस्थित हम सभी लोग निम्नलिखित प्रस्ताव पारित करते हैं:- 

हमारे पिछले जनप्रदर्शन के दौरान 26 अगस्त, 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रदेश पुलिस महानिदेशक को सौंपे गए ज्ञापन के आधार पर इस केस की जांच का जिम्मा देर से ही सही लेकिन अब सीआईडी को सौंपा गया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। 

ज्योति केस की पूरी सच्चाई सामने लाने के लिए जांच प्रक्रिया को तेज किया जाये तथा हर संदिग्ध से कड़ी पूछताछ की जाये। 

जब तक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आती है तथा साइंटिफिक एविडेंस जब तक नहीं मिलते हैं तब तक अन्य जांच प्रक्रिया के माध्यम से भी साक्ष्य जुटाये जाएँ, ताकि सभी असली दोषियों को पकड़ कर सजा दिलवाई जा सके। 

इस हत्या में जो भी लोग शामिल रहे हैं उनको कानूनी शिकंजे में लेकर कड़ी सजा दिलवाई जाये। 

कुते के 5 दिन गायब रहने तथा वापस आने के भी साक्ष्य जुटाये जाएँ तथा पता किया जाये कि क्या कुता 5 दिन जंगल में ही रहा या फिर उसे किसी ने अपने पास रखा था। 

केस की जांच इस कोण से भी कि जाये कि यदि ज्योति घर से निकली तो रास्ते में उनको किसी और ने लिफ्ट या सहारा तो नहीं दिया। अगर वह घर से स्वयं निकली तो क्या उनको पूरे रास्ते में कोई परिचित या अपरिचित तो नहीं मिले, इस आधार पर भी जांच की जानी चाहिए। 

दोषी चाहे परिवार के लोग हों या फिर कोई बाहरी लोग हों उनको सजा मिलनी चाहिए।


धन्यवाद सहित 

कुशाल भारद्वाज 

जिला परिषद सदस्य 

तथा गांधी पार्क में उपस्थित समस्त जनगण


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें