फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 सितंबर 2021

बल्ह के किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर: बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति

बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर:   

बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति

 BHK NEWS Mandi 20 सितम्बर,2021

बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं, श्री जय राम ठाकुर:   

बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति



बल्ह बचायो किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने आज बल्ह (गागल) मे मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर  द्वारा  दिए गए एयरपोर्ट के बारे वक्तव्य  कि निंदा करते हुए कहा कि ख़ुद मुख्यमंत्री मान रहे थे कि बल्ह कि जमीन बहुत उपजाऊ है और इसे मिनी पंजाब कहा जाता है किसान अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है दूसरी तरफ हेरानी कि बात कि  है कि जयराम  ठाकुर बल्ह के  किसानों को विश्वास में ना लेकर एकतरफा चल रहे हैं ,और  जबकि बल्ह के किसान अपनी उपजाऊ जमीन किसी भी हालात में  नहीं देना  चाहते  है और मुख्यमंत्री है कि बो अपनी जिद पर अड़े अड़े हुए है और किसानो से पिछले 3 साल से बात तक नहीं कर रहे है और हम सरकार से पूछना चाहते है कि बल्ह की उपजाऊ भूमि में ही घरेलु उडान के लिए हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है  बल्ह मे लगभग 2500 स्थानीय परिवार प्रभावित हो  रहे हैं जिनकी आबादी 12000 से अधिक है और अधिकतर किसान प्रस्तावित  हवाई अड्डे की वजह से भूमिहीन तथा विस्थापित हो जायेंगे और बल्ह क्षेत्र का नामोनिशान ही मिट जायेगा। बल्ह कि जनता जो नकदी फसले उगा कर जीवन चला रही है उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ेगा  पूरी तरह से तबाह हो जायेंगे । अतः मांग कि जाती है कि इसे गेर उपजाऊ जमीन पर कही दूसरी जगह बनाया जाये और अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाये अन्यथा आने बाले दोनों मे जय राम सरकार को इसका खामियाजा भूगतने के लिए तेयार रहना होगा  I

जोगिन्दर वालिया

अध्यक्ष

बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समित

7318390029



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें