फ़ॉलोअर

सोमवार, 27 सितंबर 2021

मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया।

मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। 



जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया।

BHK NEWS Mandi

 आज दिनांक 27 सितंबर को मंडी में संयुक्त किसान मोर्चे के आवाह्न पर भारत बंद का समर्थन किया गया। जिसमें विभिन्न जनसंगठनों जैसे सीटू, किसान सभा, नौजवान सभा, महिला समिती, एसएफआई ने भाग लिया। जिसमें मुख्य मांगे तीन कृषि कानून जो सरकार द्वारा देश के अंदर लाए गए हैं उनको वापिस करना। सभी लोग पिछले लगभग 10 महीनों से देख रहे हैं की देश का किसान लगातार पिछले 10 महीनों से देश भर में आन्दोलन कर रहा है लेकिन सरकार का इस आंदोलन को लेकर जो रवैया है वो लगातार नकारात्मक रहा है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा किए गए इस भारत बंद का हम समर्थन करते हैं तथा देश में सरकार को ये चेतावनी भी देते हैं की यदि जल्द से जल्द इन कानूनों को वापिस न लिया गया तो पूरे देश के अंदर एक उग्र आंदोलन करेंगे। देश की सरकार श्रम कानूनों में भी बदलाव कर रही है जो कि मजदूर विरोधी है।



इस अवसर पर नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरवाल, सीटू ज़िला गुरुदास वर्मा, सुरेंद्र कुमार गोपेंद्र सीधी जिला प्रधान विना वैद्य किसान सभा राज्य प्रधान हरदेव, अमर चंद वर्मा, प्रसांत, एसएफआई ज़िला सचिव उपेंद्र, वेद, अनिल आदि ने हिस्सा लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें