संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली जो कनेड से शुरू हुई और नेरचौक होते हुए डडोर में एसडीम के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए
संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई
BHK NEWS Mandi ललित चौहान
दिनांक 27 सितंबर 2021 आज किसान आंदोलन के 10 महीने पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद का आह्वान है संयुक्त किसान मोर्चा बल्ह इकाई ने भारत बंद का समर्थन करते हुए ट्रैक्टर रैली निकाली जो कनेड से शुरू हुई और नेरचौक होते हुए डडोर में एसडीम के माध्यम से ज्ञापन भेजे गए ! गौरतलब है की किसान आंदोलन तीन कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने के लिए संघर्षरत है! केंद्र की सरकार कारपोरेट परस्त नीतियों पर चल रही है और देश के किसान को तबाह करने पर तुली है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं ! इसके अलावा बल्ह में हवाई अड्डा प्रस्तावित करके 3500 बीघा जमीन को बर्बाद किया जा रहा है, जिसमें करीब 2500 परिवार खेती करते हैं और करीब 12000 की आबादी इस भूमि पर पलती है ! किसान लगातार तीन साल से संघर्षरत है परंतु राज्य और केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने तो दूर पत्र तक का जवाब नहीं देती है !
एक तरफ जहां देश के हवाई अड्डों को बेचा जा रहा है दूसरी तरफ जनता की गाढ़ी कमाई को हवाई अड्डे के नाम पर किसानों को उजाड़ करके जो हवाई अड्डा बनाएंगे उसे भी कारपेट को दे दिया जाएगा , इसका विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि तुरंत हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाए और बल्ह के प्रस्तावित हवाई अड्डे को रद्द किया जाए ! बल्ह व नाचन का किसान नगदी फसलें उगाता है ! सभी फसलों के दाम स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक तय होने चाहिए और समर्थन मूल्य घोषित किया जाना चाहिए ! यहां की मुख्य फसल टमाटर उत्पादन है उसके लिए मंडियों का संचालन किया जाना चाहिए और फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट लगा कर के टमाटर उत्पादकों को सही दाम दिया जाना चाहिए ! संयुक्त किसान मोर्चा किसानों की सभी प्रकार के शोषण के खिलाफ है और जहां भी सरकारें शोषण करेंगे उसका माकूल जवाब संघर्ष से दिया जाएगा ! आज रैली में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), हिमाचल किसान सभा और बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने भाग लिया ! प्रदर्शन को साथी खुब राम अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन, परसराम अध्यक्ष हिमाचल किसान सभा और साथी नंदलाल सचिव बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने संबोधित किया!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें