चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच
BHK NEWS
चार गुना मुआबज को लागु करवाने के मुद्दे पर कल राज्य के 20 संघठन लेंगे प्रदर्शन में हिस्सा: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच
आज दिनाक 21 अक्टूबर को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के सयोंजको ने भाग लिया और फैसला लिया गया कि कल की प्रस्ताबित रैली 22 अक्टूबर सुबह 11:30 सेरी मंच, मंडी से चलकर जिलाधीश कार्यालय तक जाएगी जिसमे राज्य के 20 संघठन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और उसके उपरांत अपना मांग पत्र जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिया जायेगा I
प्रभावित मंच के अध्यक्ष श्री बेली राम कौंडल ने कहा राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 कानून को हिमाचल में लागु करने में आनाकानी कर रही हे और एक के बाद दूसरी कमेटी बना कर फैसले को लगातार टालमटोल करती जा रही है जबकि केंद्र की मोदी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून,2013 के अनुसार चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना को लागु करने को राजी है लेकिन हिमाचल की जयराम सरकार अभी तक किसानों को चार गुना मुआवजा नहीं देना चाहती है जबकि अन्य राज्यों उतराखंड , बिहार व झारखण्ड आदि में चार गुना मुआबजा दिया जा रहा है
संजोयक जोगिन्दर वालिया ने कहा कि उपरोक्त प्रदर्शन कों सफल बनाने हेतु राज्य स्तर के अन्य किसान /अन्य संघठन जिसमे, सयुंकत किसान मंच , भारतीय किसान संघ , भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) हिमाचल किसान सभा, नोजवान व महिला कल कि प्रसाबित रैली में हिस्सा लेंगे, अतः प्रदेश के किसानों से आह्वान किया जाता हे कि कल 22 अक्टूबर के प्रदर्शन में जयादा से जयादा किसान भाग लें और सरकार को भूमि अधिग्रहण कों लागु करबाने पर मजबूर किया जा सके
अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा मदन शर्मा(बिलासपुर) ,बीएस मेहता (सोलन), नवीन मेहता, नरेश कुकू (कुल्लू-मंडी ), राजेश पठानियां (काँगड़ा), डा.कुलदीप तंवर (शिमला), मंडी से विजय ठाकुर, जितेंदर वर्मा, कमल शर्मा, प्रशांत मोहन, मोहिंदर राणा व राज कुमार ने हिस्सा लिया
सयोंजक
जोगिन्दर वालिया
7018390029
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें