एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।* *• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*
एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।*
*• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
जिला शिमला।
BHK NEWS Yadvinder : 28/10/2021
*• एस.एफ.आई. के हमले के विरोध में शिमला में गरजी एबीवीपी।*
*• दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।*
*एबीवीपी शिमला* : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिमला द्वारा आज शिमला के उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। पिछले दिन कोटशेरा महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों द्वारा एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया। जिसमें एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं। हथियारों सहित एस एफ आई के गुंडे कैंपस में आए और कार्यकर्ताओें पर कायराना हमला किया।
शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि बीते दिनों से एस एफ आई लगातार शिमला जिला के सभी महाविद्यालयों में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करती आ रही थी। विद्यार्थियों द्वारा एबीवीपी के साथ जुड़ने एवं एबीवीपी के बढ़ते कार्यों को देखकर वामपंथी लगातार अपनी रक्तरंजित कार्यप्रणाली को अपनाएं हुए हैं। एक बार पुनः अपने रक्तरंजित इतिहास से विद्यार्थियों को डराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एस एफ आई लगातार महाविद्यालयों में असभ्य भाषा का प्रयोग एवं छात्रा कार्यकताओं से अभद्र तरीके की टिप्पणी करती हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से इन तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है वरन् विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन प्रशासन के खिलाफ खड़ा करेगी। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड रहा वामपंथ हिंसा का सहारा लेकर आम छात्रों को निरंतर नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे लोगों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएं। विद्यार्थी परिषद का मानना है कि ऐसे अराजक तत्वों पर कठोर कार्यवाही की जाएं ताकि महाविद्यालयों में पुनः अच्छा शैक्षणिक माहौल बना रहें।
जारीकर्ता : रीतिक पालसरा
शिमला महानगर मंत्री
संपर्क सूत्र : +91 82190 13461
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें