कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
BHK NEWS Yadvinder जिला शिमला। 27/10/2021
• कोटशेरा में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर दरात, राड से एस.एफ.आई. के गुंडों ने किया हमला।
• बाजूएं कटी और सिर फुटे, पूर्व निर्धारित योजना से छिपकर SFI ने किया कायराना हमला।
एसएफआई के जिला अध्यक्ष को पुलिस द्वारा हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार।
राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान कोटशेरा में एक बार एस एफ आई के गुंडों ने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया है। महाविद्यालय में एस एफ आई के गुंडों ने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर दरात राड एवं धारदार हथियारों से वार किया। एस एफ आई के गुंडों ने छिपकर कार्यकताओं पर दरात खुंखरी एवं तेजधार हथियारों से हमला किया।
एस एफ आई के गुंडे लगातार पिछले कुछ दिनों से शिमला के सभी महाविद्यालयों में माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे थे। एबीवीपी की छात्रा कार्यकताओं पर भद्दे कमेंट करना एवं उनके चरित्र पर लगातार कमेंट किए जा रहे थे। जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्होंने अपना रक्तरंजित इतिहास दोहराया।
शिमला महानगर मंत्री रीतिक पालसरा ने जानकारी देते हुए कहा कि एस एफ आई द्वारा किए गए इस हमले में एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं को सिर, बाजू एवं टांगों में चोटें आई हैं। रीतिक ने कहा कि एस एफ आई के गुंडे तेजधार हथियारों से कैंपस में आए और कार्यकर्ताओं पर कायराना हमला किया, चोटें इतनी गंभीर थी कि कार्यकर्ताओं को आईजीएमसी रैफर करना पड़ा। बाहर के उन लोगों को कैंपस में लाया जिनकी न तो कालेज में एडमिशन है और पहले भी जिन पर केस चले हैं। नशे में धुत्त इन गुंडों ने बूरी तरह से कार्यकत्र्ताओं को घायल किया।
इसमें कोटशेरा महाविद्यालय SFI इकाई के कार्यकर्ता सुशील, दीपांशु, अनिल, साहिल, पवन, रंजीत, कमल और योगेश व संजौली इकाई के साहिल, रोहित नेगी, गौरव शर्मा, शुभम, अजय और इसके अतिरिक्त एस एफ आई का जिला अध्यक्ष अनिल, नीतीश इन लोगों द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं के उपर हमला किया। इसमें इन के जिला अध्यक्ष अनिल को हथियार के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। अभाविप मांग करती है कि इन सभी छात्रों को महाविद्यालय से निष्कासित किया जाए। एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शिमला से मांग करती है कि इन गुंडों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद एक विस्तृत आंदोलन करेगी। एस एफ आई के गुंडों के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की जानी चाहिए।
जारीकर्ता : रीतिक पालसरा
शिमला महानगर मंत्री।
संपर्क सूत्र : +91 82190 13461
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें