बल्ह के किसानों ने लिया प्रण वोट उसको जो किसानों के हित की बात करे तथा उसको पूरा भी करे
bhknews himachal Yadvinder
14 अक्टूबर,2021
बल्ह के किसानों ने लिया प्रण वोट उसको जो किसानों के हित की बात करे तथा उसको पूरा भी करे।
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति लगातार बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध लगभग साढ़े तीन वर्षों से कर रही है।हिमाचल के मुख्यमंत्री अपनी जिद को सर्वोपरि मानकर बल्ह के किसानों को उजाड़कर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।ऐसा करना उनके लिए अति असम्भव है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि हवाई अड्डा बनाना मेरा सपना है और बहुत जल्दी मैं माननीय प्रधानमन्त्री जी को बुलाकर बल्ह में उनके द्वारा शिलान्यास करवाऊंगा।बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के सचिव नन्द लाल वर्मा ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि अगर उनका यहां पर हवाई अड्डा बनाना सपना है तो हमारा सपना भी यही है कि हम बल्ह के किसानों को उजड़ने नहीं देंगे।समिति ने प्रधानमन्त्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ,अधिकारियों सहित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की हठधर्मिता के बारे में ज्ञापन दिए हैं लेकिन उसके उपर कोई विचार नहीं किया गया।भाजपा के नेता एवं बल्ह के विधायक आजकल घर घर जा कर अपने उमीदवार के पक्ष में वोट देने का आग्रह कर रहे हैं।इस सरकार को क्यों वोट दें।फोरलेन संघर्ष समिति को भाजपा सरकार ने चार गुना मुआवजा देने का वादा किया था लेकिन आजतक नहीं दिया।मण्डी संसदीय क्षेत्र के किसान इस भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं। बल्ह का नौजवानअपनी जमीन पर नगदी फसलें उगाकर अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा है अगर उससे यह जमीन छीन ली जाती है तो वह क्या करेगा।सरकार के पास नौकरी नहीं है लेकिन प्रलोभन ,जुमलेवाजी,नारेबाजी बहुत है। समिति ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा वह आजतक नहीं दिया। गैस के सिलेंडर,किसानों को दो हजार की किस्त अब भाजपा को वोट नहीं दिला पाएगी। प्रस्तावित क्षेत्र में लगभग 15 कृषि सिंचाई योजनाएं व 15 के लगभग पीने के पानी की योजनाएं पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगी,जिससे बल्ह के उपरी क्षेत्र को पानी से बंचित होना पड़ेगा।बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में प्रभावित किसानों के साथ साथ समूचा बल्ह क्षेत्र विरोध कर रहा है क्योंकि अगर बल्ह ही नहीं बचा तो आस पास के गांव भी बर्बाद हो जाएंगे।फोरलेन प्रभावित मंच 22 अक्टूबर,2021 को मण्डी में प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन कर रहा है,बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति भी उसमें भाग लेकर अपना समर्थन देगी तथा समिति गाव गांव जाकर हवाई अड्डे से जो नुकसान होगा उसके बारे में किसानों को जागरूक करेगी।
नन्द लाल वर्मा
सचिव
बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति।
मो.9418482202
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें