शनिवार, 13 नवंबर 2021

बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सहसंयोजक आकाश झूरिया ने की बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल सिंह व आर्टिस्ट मनीष ढाका से मुलाकात

 बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सहसंयोजक आकाश झूरिया ने की बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल सिंह व आर्टिस्ट मनीष ढाका से मुलाकात


BHK NEWS Yadvinder

बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर की चर्चा



बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान एक सराहनीय पहल : इस अभियान को लेकर निरन्तर अथक प्रयास करते रहेंगे और आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करेंगे -: फ़िल्म डायरेक्टर कुणाल सिंह


इस पहल को आगे बढ़ाने में निरन्तर अथक प्रयास करते रहूंगा -: आर्टिस्ट मनीष ढाका


शिक्षित व संस्कारित होंगे तो समाज सुधरेगा व देश के हर कोने-कोने में बेटियां सुरक्षित रहेगी -: प्रदीप कृष्णिया


🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕🖕

बाइट इस विडियो में है कुणाल सिंह और मनीष ढाका की 

लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) -: उपखंड के ग्राम बीदासर में बेटा पढ़ाओ संस्कार सिखाओ अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व अभियान के सहसंयोजक आकाश झूरिया ने बॉलीवुड डायरेक्टर कुणाल सिंह व आर्टिस्ट मनीष ढाका से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान फ़िल्म डायरेक्टर कुणाल सिंह ने समाज में संस्कारों की बढ़ती भूमिका विचार विमर्श करते हुए अभियान को लेकर हर सम्भव सहयोग करने की बात कही एवं कहा कि बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान एक सराहनीय पहल हैं ओर यह पहल जन-जन तक पहुँचनी चाहिए। कही ना कही मैं भी इस मुहिम का एक हिस्सा हु और इस अभियान को लेकर निरन्तर अथक प्रयास करते रहेंगे और आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करेंगे, क्योंकि मैं भी एक बेटी का पिता हूं और बेटी को तभी बचा पाएंगे जब देश व समाज के बेटे शिक्षित व संस्कारित होंगे। 

                  इस अवसर पर आर्टिस्ट मनीष ढाका ने कहा कि यह हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात हैं कि हम लोग इस अभियान का एक हिस्सा हैं। इस अभियान को बहुत ऊंचाइयों तक लेकर जाना है इसके लिए इस पहल को आगे बढ़ाने में निरन्तर अथक प्रयास करते नजर आऊंगा। 

                   गौरतलब हो कि डायरेक्टर कुणाल सिंह अभी राजस्थानी फिल्म आटा साटा की शूटिंग के लिए राजस्थान में हैं। इस दौरान अभियान के संयोजक कवि शर्मा व सहसंयोजक आकाश झूरिया ने इनसे मुलाकात की। वही दूसरी ओर ग्राम बीदासर स्थित लक्ष्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप कृष्णिया से भी अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सहसंयोजक आकाश झूरिया ने मुलाकात की। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर प्रदीप कृष्णिया ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि आज के युग में इस अभियान की बहुत अधिक आवश्यकता हैं। क्योंकि बेटे ही शिक्षित व संस्कारित होंगे तो समाज सुधरेगा व देश के हर कोने-कोने में बेटियां सुरक्षित रहेगी।

                इस अवसर पर मुलाकात के अगले चरण में अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व सहसंयोजक आकाश झूरिया ने फ़िल्म डायरेक्टर कुणाल सिंह, आर्टिस्ट मनीष ढाका एवं अभियान को लेकर सराहनीय कार्य कर रहे हास्य कलाकार दिलीप राजस्थानी को अभियान पर लिखित पुस्तक व प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इसी क्रम में राजस्थानी फिल्म आटा-साटा में अपने-अपने किरदार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कलाकार विकास चौधरी, सरोज, आशु चौधरी, कवि शिवराज को भी अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह व अभियान पर लिखित पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी ने बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की जमकर सराहना करते हुए कदम से कदम मिलाकर साथ चलने की बात सही। अंत मे अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा व आकाश झूरिया ने राजस्थानी फ़िल्म आटा-साटा में अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे सभी कलाकारों व फ़िल्म डायरेक्टर कुणाल सिंह व आर्टिस्ट मनीष ढाका को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान मनु, निशा शर्मा, आशु चौधरी भी मौजूद रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें