मांगे न मानने और झूठे आश्वासन के बाद एच आर टी सी पीस मिल कर्मचारी हड़ताल करने को मजबुर
BHK NEWS Nerchowk
ललित चौहान :- कीलोंग आज टूल डाउन हड़ताल का पहला दिन है और और आज पूरे प्रदेश के 29 डीपू मैं सभी पीस मिल कर्मचारी आज से टूल डाउन हड़ताल पे है और इन कर्मचारियों का कहना है ये जब तक हड़ताल से नही उठेंगे जब तक अनुबंध के ऑर्डर हाथ मैं न हो।ये कर्मचारी दूसरी बार डाउन हड़ताल पे बैठे है पहले ये 17 अगस्त से 24 अगस्त तक हड़ताल पे थे फिर 24 अगस्त को माननीय परिवहन मंत्री जी ने पीस मिल कर्मचारी मंच के नेता गण को शिमला पीटर हाफ में बात करने बुलाया था और वहां कहां था की दो सप्ताह में आपके ऑर्डर कर दिए जाएंगे और पूरा विश्वास दिलाया था और मंत्री की की बात का विश्वास कर के हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था मगर अब हुआ ये की नंबर माह भी खत्म हो रहा है पर इनकी मांग पूरी नही की गई अब ये कर्मचारी मजबूर हो कर फिर से टूल डाउन हड़ताल कर रहे है इस बीच बसों की मुरमत का कोई भी काम नही होगा इससे पदेश की जनता को मुस्किल का सामना करन पड़ सकता है ।।और इससे पहले भी 410 पीस मिल कर्मचारियों को अनुबंध में आ कर नियमित हो गए है मगर शेष बचे हुए पिस मिल कर्मचारियों की अनदेखी की जा रही है जिससे ये कर्मचारी सरकार से बहुत नाराज है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें