अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई बनीखेत द्वारा लंबे अरसे से की जा रही मांग मुख्यमंत्री द्वारा पूरी हो गई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनीखेत द्वारा पधर ग्राउंड मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी से मिले और बनीखेत मैं सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की यह मांग विद्यार्थी परिषद की लंबे समय से थी क्योंकि क्षेत्र में लगभग 2 से 3000 छात्र पढ़ते हैं और उन्हें निजी महाविद्यालय में भारी भरकम फीस देकर पढ़ना पड़ता था मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी महाविद्यालय की घोषणा की है इसकी विद्यार्थी परिषद स्वागत करती हैं और हमें उम्मीद है यह घोषणा जो कि गई है इस पर जल्दी से जल्दी अमल किया जाएगा और एक भव्य महाविद्यालय के भवन का निर्माण किया जाएगा जिससे हजारों गरीब छात्रों को कहीं दूर रूम ना घर के नजदीक लेकर घर के नजदीक ही शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे।
इस मौके परचंबा नगर मंत्री हरीश मेहता बनीखेत कार्यकर्ता सूर्यांश कश्यप रक्षा अवंतिका हिमांशु ऋषि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
ऋषि
तहसील संयोजक बनीखेत
8219823762
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें