वादे से मुखरी सरकार व निगम प्रबंधन पीसमील कर्मचारियों के साथ धोखा करेंगे दोवारा टूल डाउन आंदोलन
BHK NEWS
ललित चौहान :- हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम पीसमील कर्मचारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक आज शिमला मेके तारा देवी वर्कशॉप में हुई जिसमें तकरीबन 250 पीसमील कर्मचारियों ने भाग लिया । बैठक में पीसमील कर्मचारी संघ के प्रधान खेमचंद महासचिव एच के शर्मा संयुक्त सचिव मनोज पाल उपप्रधान संजीव कुमार , प्रैस सचिव इत्यादि घनश्याम ठाकुर , जोगिंदर पाल, पप्पू कुमार , सीटु , रजत कुमार , विकास मेहरा , सुमन पठानिया , सहित मंच की पुरी कार्यकारिणी उपस्थित रही । बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित अनेक पीसमील कर्मचारीयो ने वक्ता बन कर कर्मचारियों को संबोधित कर निगम प्रबंधन अपना रोष व आक्रोश व्यक्त किया । पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और निगम प्रबंधन ने पीसमील कर्मचारियों के साथ ठगी की है जिसके कारण आज समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से आंदोलन के रास्ते पर चलने को मजबुर हो गए है । पीसमील कर्मचारी संघ से सभी वक्ताओं ने कहा की परिवहन मंत्री महोदय होटल पीटरआफ में पीसमील कर्मचारियों 24 अगस्त वार्ता के समय प्रबंधन निर्देशक की मौजूदगी में वायदा किया था की सितंबर शुरू के दो सप्ताह के। भीतर पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध पर ले लिया जाएगा । जिसके पश्चात पीसमील कर्मचारियों ने मंत्री की बात पर विश्वास करके आंदोलन को वापस लिया था । मगर दुःख की बात आज यह है कि नवम्बर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है लेकिन अभी तक पीसमील कर्मचारियों को अनुबंध में नहीं लिया गया । ऐसे में पीसमील कर्मचारियों ने सरकार व निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । जिसकी शुरुआत आज तारा देवी वर्कशॉप से गेट मीटिंग कर हो गई है । कर्मचारियों ने सरकार निगम प्रबंधन को चेतावनी दी है यदि पीसमील कर्मचारियों को 28 नवंबर तक अनुबंध पर नहीं लिया गया तो 29 नवंबर से समस्त पीसमील कर्मचारी फिर से पुर्णत : टूल डाउन आंदोलन शुरू कर देगा । जिसकी पुरी जिम्मेदारी सरकार व निगम प्रबंधन की होगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें