रविवार, 28 नवंबर 2021

मंडी में गाड़ियों के लाईसैन्स बनाने व पासिंग से संबंधित कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत पर MVI से मिले एक लाख रुपए

 मंडी में गाड़ियों के लाईसैन्स बनाने व पासिंग से संबंधित कार्य में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत पर MVI  से मिले एक लाख रुपए


BHK NEWS 


विजय :- मंडी  भ्र० रो० ( विजिलेंस ) मंडी में गाड़ियों के लाईसैंस बनाने व पासिंग से संबंधित कार्यों को करने में व्यापक भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी जिस पर की SV & ACB मंडी ने SP Vigilance Mandi CR के आदेशानुसार विजिलेंस टीम ने नजर रखी व सुचानाएं एकत्रित करी इसी आधार पर दिनांक 27/11/21 में कन्सा चौक में गाड़ियों की पासिंग के उपरान्त MVI श्री अभिषेक शर्मा व उनके साथी प्रीतम व विनोद कुमार सुन्दरनगर  में थे तो रेड करके इन तीनों से कुल मिलाकर एक लाख तेरह हजार एक सौ बीस रुपए पाए गए व PC Act  में मुकदमा दर्ज करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया है । जिसके बारे में आगामी  तफ्तीश की जा रही है । मंडी विजिलेंस टीम का सभी लोगों से अनुरोध है कि वह कार्य करवाने के लिए किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त न हो व रिश्वत लेने के साथ रिश्वत देना भी अपराध है । व ऐसी सुचना तुरंत विजिलेंस को दे ।।




1 टिप्पणी:

  1. इस महकमे में अनवरत भ्रष्टाचार है।प्राइवेट दलाल भी शामिल होते है।

    जवाब देंहटाएं