रविवार, 5 दिसंबर 2021

विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक बीते 4 सालों में नया कोई विकास कार्य नहीं

 विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक बीते 4 सालों में नया कोई विकास कार्य नहीं


BHK NEWS Sundernagar

yadviner :- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा के विधायक बीते 4 सालों में नया कोई विकास कार्य करने में पहल नहीं कर पाए हैं पुराने कार्यों का रेनोवेशन, जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्यों का भी उद्घाटन कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है। भाजपा की सरकार में यह नई परिपाटी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बटवाड़ा में उठाओ पेयजल योजना, यह योजना पहले से लोगों को पानी सप्लाई कर रही है, अब जल शक्ति विभाग ने इसका उद्घाटन करवा दिया। जबकि यह योजना कांग्रेस के कार्यकाल से ही बनकर तैयार हो चुकी थी। ऐसे ही सलापड़ में पहले से बने हुए विद्युत विभाग के सब स्टेशन का हाल है, पहले से बने हुए सब स्टेशन की मरम्मत और नवीनीकरण का कार्य क्या किया की विधायक महोदय रिबन काटकर उद्घाटन करने चले आए। ऐसे ही उद्घाटन एसडीएम ऑफिस के जीर्णोद्धार नवीनीकरण कार्य का भी हुआ इसके उपरांत पुरानी लगी उद्घाटन पट्टी काय हटा दी गई और अधिकारियों नए-नए कारनामे दिखाए। अधिकारी भी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर कार्य करने के निपुण हैं।  

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा के विधायक विकास के नाम से ऐसे ही कार्यों का झूठा श्रेय लेकर जनता को भ्रमित करने पर कोई चूक नहीं करते। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में प्रदेष सरकार जहां मंहगाई रोकने में नाकाम रही है। वहीं बेरोजगारी भी प्रदेश में चरमसीमा पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज सुंदरनगर की हालत सब देख रहे है, भाजपा के कार्यकताओं के विकास के अलावा व्यापारी, कारोबारी और बेरोजगार सभी मंहगाई से परेशान है और भाजपा के नेता विकास के नाम पर पुराने कार्यो के उदघाटन कर जनता को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता इनके कारनामों को हिसाब ले लेगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें