रविवार, 5 दिसंबर 2021

सुंदरनगर। भाजपा के वरिष्ठ नेता निक्का राम चौधरी ने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है


भाजपा के वरिष्ठ नेता निक्का राम चौधरी ने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है 


भाजपा से रूठ वरिष्ठ नेता निक्का राम चौधरी ने किया आजाद चुनाव लड़ने का निर्णय।

उपचुनाव में कांग्रेस का साथ देकर दिलाई नाचन से लीड।



बोले पार्टी को इस्तीफा सौंपने के बाद भी आज तक नहीं मिला कोई जवाब।


नाचन विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थकों के आह्वान पर लिया फैसला।



नाचन के लिए जो सपना 25 साल पहले देखा था उसे करूंगा पूरा।


हर हाथ को रोजगार मुहैया करवाने के लिए स्थापित करेंगे औद्योगिक क्षेत्र।

BHK NEWS Sundernagar


 सुंदरनगर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता निक्का राम चौधरी ने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है । लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से कोई भी जवाब न मिलने की सूरत में निक्का राम चौधरी ने विधानसभा चुनाव 2022 लड़ने का फैसला लिया है । पर्यटन विभाग के सुकेत कैफे एंड रेस्टोरेंट सुंदर नगर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों की आग्रह पर उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि मुख्यमंत्री यह ना भूले कि सिराज का विकास नाचन से होकर ही संभव है। चाहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को स्थापित करने की बात हो या पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो । दोनों ओर से सिराज के लिए रास्ते नाचन से होकर ही निकलते हैं । यह बात मुख्यमंत्री ना भूलें और अपने स्मरण में रखें। उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने कांग्रेस का साथ देख कर मंडी जिला के एकमात्र विधानसभा क्षेत्र नाचन से लीड दिलवाने में भी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन कांग्रेस को यह रास नहीं आई और अभी तक काग्रेस ने भी उन्हें सदस्यता नहीं दिलाई है। जिसके चलते कांग्रेस और भाजपा से आहत होकर निक्का राम ने विधानसभा 2022 का चुनाव आजाद प्रत्याशी के रूप पर लड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जो नाचन विधानसभा क्षेत्र की जनता से उन्होंने 25 साल पहले वादे किए थे। वह वायदे वर्तमान में पूरे होते नजर नहीं आए हैं । चाहे भाजपा का विधायक नाचन में हो या इससे पूर्व कांग्रेस के विधायक नाचन में रहे हो। लेकिन जो विकास का विजन लेकर कांग्रेस और भाजपा के विधायकों के पास गए। उसे भेजने के ऊपर आज दिन तक काम नहीं हुआ है। इससे नाचन की जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है और नाचन की जनता के आग्रह पर ही उन्होने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और जो काम 25 साल पहले नहीं किए हैं। अब चुनाव लड़कर और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करके पूरे होंगे । चाहे नाचन में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की बात हो या क्लस्टर इकाइयां पंचायत स्तर पर स्थापित करके स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात हो। कहा कि उनका विजन रहेगा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के हर हाथ को काम मिले और इसके लिए नाचन विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और वह इस दिशा में भरसक प्रयास करके नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हाथ को स्वरोजगार प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। कहा कि वर्तमान में भाजपा सरकार ने जो सब्ज बाग आम जनता को दिखाए थे। धरातल पर खरे नहीं उतरे हैं और उसका जवाब लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा उपचुनाव में आम जनता ने देकर सरकार को आईना दिखाया है।उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनके संपर्क में है और नाचन की हजारों लोगों के समर्थन के बलबूते पर ही विधानसभा 2022 का चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें