सोमवार, 6 दिसंबर 2021

एचपीयू एसएसए टेक्सटाइल लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 847)पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन

 एचपीयू एसएसए टेक्सटाइल लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के 847)पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन।



BHK NEWS यादविंदर

सुंदरनगर ।

प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खुल गए हैं। एचपीयू एसएसए टेक्सटाइल लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (847) पदों को भरने के लिए  हिमाचल प्रदेश  के इच्छुक उम्मीदवारों से  13 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए  गए हैं. एचपीसीए के (एचआर) अधिकारी अश्वनी गुलेरिया ने बताया, कि इसमें सुरक्षा गार्ड के 116 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 56 पद, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव के 93 पद ,जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 29 पद, आईटीआई ऑल ट्रेड के 67 पद ,सुपरवाइजर एक्स सर्विसमैन के 34 पद ,हाउसकीपिंग मेल के 24 पद ,कंप्यूटर ऑपरेटर के 26 पद ,डिस्टिक कोऑर्डिनेटर के 43 पद, हैडगार्डके सिविल के 36 पद  ,गनमैन सिविल के 17 पद, ड्राइवर के 31 पद ,एरिया सुपरवाइजर के 18 पद, मैनेजर मार्केटिंग के 52 पद, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के 69 पद , बैंक रिकवरी कलेक्शन एग्जीक्यूटिव के 33 पद , टेलीकॉलर ऑफिस असिस्टेंट फीमेल के 42 पद, फ्रंट ऑफिस कोऑर्डिनेटर के 16 पद, ग्राम सहायक के 25 पद, कार्यालय  हेल्पर के 20 के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित  ,आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र ,बोनाफाइड एचपीसीए लिमिटेड के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर 2021 तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है .  उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा  हिमाचल सामान्य ज्ञान ,एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमैरिक एटीट्यूट से संबंधित लिखित परीक्षा  एमसीक्यू/ ऑब्जेक्टिव टाइप एवं  इंटरव्यू  मौखिक के आधार पर ही किया जाएगा.  एचपीसीए द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ऑनलाइन उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर 26 दिसंबर 2021 को ली जाएगी.  केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा ली जाएगी , और इनरोलमेंट नंबर 25 दिसंबर को  ऑनलाइन ही दिए जाएंगे. लिखित परीक्षा का रिजल्ट 14 जनवरी 2021 को घोषित किया जाएगा. इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है.  यहां  स्पष्ट बता दें कि केवल शॉर्टलिस्ट   उम्मीदवारों को  आवेदन शुल्क/  परीक्षा शुल्क  1,780 शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए   जनरल कैटेगरी, एससी, एसटी, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी , डोगरा  वर्ग, पिछड़ा वर्ग, एक्ससर्विसमैन , फ्रीडम फाइटर के लिए समान निर्धारित किया गया है  ,जो कि  नॉन रिफंडेबल रहेगा. उन्होंने बताया की ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे ,उन्हें   एचपीसीए अपनी ब्रांच /कार्यालय /शाखाओं  के विस्तार हेतु हिमाचल के हर जिला में  भर्ती अधिकारी एजेंट नियुक्त करेगा ,जिनको भविष्य में उनके कार्य कुशलता पर (स्थाई नीति) द्वारा रेगुलर भी किया जा सकता है . इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं  45%,दसवीं 50℅,12वीं 55%, , स्नातक 50%, , स्नातकोत्तर 60%, एमबीए मार्केटिंग /फाइनेंस 65%, एमसीए ए ग्रेड, बी ग्रेड, पीजीडीसीए ए ग्रेड ,डीसीए  बी ग्रेड, एमकॉम  60℅, बीकॉम 55%, बीएससी 70℅,  एमएससी  साइंस 75℅  आईटीआई डिप्लोमा 55℅ के साथ सफल एवं हिमाचल सरकार शिमला के मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य किया गया है. चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे/-  11,500/- से लेकर 30,650/- ग्रेड पे/-  राज्य सरकार के  न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत दिया जाएगा. इसके अलावा  रहने व खाने की कैंटीन  सुविधा के साथ प्रोविडेंट फंड ,जीपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, ग्रुप इंश्योरेंस ,प्रमोशन, अटेंडेंस अलाउंस,  दिवाली बोनस, ओवरटाइम की सुविधा भी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को  विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों मारुति सुजुकी ,सिपला, गोदरेज ,कैडबरी ,चेकमेट, वर्धमान औरों टेक्सटाइल , एलजी ,डाबर इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड,  मैगी , बोर्नविटा, टाटा , कैस्ट्रोल लिमिटेड,  हीरो होंडा , टोयोटा लिमिटेड,  सोलर इंडिया लिमिटेड, स्कोडा, एमवे,  जीएसके फार्मा ,  अल्ट्राटेक ,  मॉडर्न फार्मा , कंगारू  लिमिटेड,  गैलेक्सी फार्मा ,हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में सेवाएं देंगे.  उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए  कार्यालय अधिकारी    के  मोबाइल  नंबर 94181-39918 पर संपर्क कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें