फ़रवरी में मज़दूर यूनियनें करेंगी देशव्यापी हड़ताल-सीटू
आंगनवाड़ी यूनियन बजट सत्र में घेरेगी विधानसभा
bhk news himachal |
सीटू मंडी ज़िला कमेटी की मीटिंग आज कामरेड तारा चन्द भवन मंडी में ज़िला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में राज्य महासचिव प्रेम गौतम विशेष तौर पर उपस्थित हुए।उन्होंने बताया कि सीटू और अन्य मजदूर संगठन सयुक्त रूप में केंद्र सरकार द्धारा रदद् किये गए44 श्रम कानूनों को रद्द करके बनाई गई गई चार श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांग को लेकर 23,24 फ़रवरी को देशव्यापी हड़ताल करेगी जिसके तहत मंडी, जोगिन्दरनगर, सरकाघाट, पद्धर और निहरी में प्रदर्शन किये जायेंगे। हिमाचल प्रदेश में सभी यूनियनें इस हड़ताल में शामिल होंगी और सभी ज़िलों में हड़ताल और प्रदर्शन किये जाएंगे ।इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता यूनियन हरियाणा सरकार की तर्ज़ पर वेतन देने और ई टी टी अध्यापक लगाने की मांग को लेकर फ़रवरी माह में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र में शिमला में महारैली आयोजित की जाएगी। ज़िला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीटू मिड डे मील वर्करों को हिमाचल सरकार द्धारा स्कूलों में रखे जा रहे मल्टी टास्क वर्करों में सीटें आरक्षित करने व प्राथमिकता देने की मांग उठाई है।बैठक में आउटसोर्सिंग आधार पर काम कर रहे 40 हज़ार मज़दूरों को रैगुलर करने की नीति बनाने की भी मांग उठाई है।वहीं दूसरी तरफ पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की भी मांग उठाई गई।मीटिंग में मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को काम व पिछले तीन महीने का वेतन नहीं मिलने पर सरकार की निंदा की गई और निर्धारित समय में वेतन व काम देने की मांग उठाई है।सीटू इसके लिए जनवरी माह में खंड सम्मेलन आयोजित करेगी तथा 16 फ़रवरी को ज़िला स्तरीय सम्मेलन मंडी में आयोजित किया जाएगा।मीटिंग में केएमसी व निर्माण वृद्धि कंस्ट्रक्शन कंपनी द्धारा सौली खड्ड नेला साईट पर यूनियन द्धारा दिये गए मांग पत्र पर समझौता हो जाने के कारण अब 27 दिसंबर को होने वाली हड़ताल रदद् कर दी गई है।इसके अलावा बैठक में रेहड़ी फड़ी,सफ़ाई, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मनरेगा, निर्माण, फोरलेन मजदूर,बिजली, जलशक्ति व आशा वर्करों,अंशकलिकों इत्यादि मज़दूरों को उनकी मांगों के आधार पर संगठित करने की भी योजना बनाई गई।बैठक में भूपेंद्र सिंह, राजेश शर्मा,रविकांत, गुरुदास वर्मा, गोपेन्द्र शर्मा, रमेश गुलेरिया, इंद्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, ललित कुमार,हमिन्द्री शर्मा, सरोज देवी,सुदर्शना, क्षमा, कुलदीप, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, मनी राम इत्यादि ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें