मंडी कोटली जालंधर एनएच 03 प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में निर्वासित किसानों को मिलने वाले मुआवजे में हो रही अनियमितताओं को दूर करने की मांग की गई
मंडी कोटली जालंधर एनएच 03 प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में निर्वासित किसानों को मिलने वाले मुआवजे में हो रही अनियमितताओं को दूर करने की मांग की गई
bhk news himachal
मंडी कोटली जालंधर एनएच 03 प्रभावित संघर्ष समिति की बैठक में निर्वासित किसानों को मिलने वाले मुआवजे में हो रही अनियमितताओं को दूर करने की मांग की गई। समिति के प्रधान प्रशांत मोहन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 003 के अंतर्गत प्रभावित किसानों को दिए जा रहे मुआवजे की दरों को मनमाने ढंग से लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक जिन किसानों को मुआवजे की राशि मिली है उनमें निर्धारित किए गए सर्कल रेट्स में भारी असमानता देखने को मिलती है। जबकि कानून के मुताबिक सभी प्रभावितों को एक समान दरों से मुआवजे का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि अवार्ड होने के कई महीनों बाद किसानों को भुगतान किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि मुआवजे में हो रही देरी की ऐवज में किसानों को 12% की दर से ब्याज का भुगतान किया जाए। समिति के महासचिव कमल शर्मा ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उप मंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी कोटली से मुलाकात करेगा। बैठक में विशेष रुप से उपस्थित भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच के राज्य संयोजक जोगिंदर वालिया ने बैठक में उपस्थित किसानों को अपने अधिकारों के संबंध में जागरूक किया। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय पंचायत की प्रधान भिन्तरा देवी ने की । इसके अलावा कसान पंचायत के पूर्व प्रधान चंद्रमणि ठाकुर, संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वेद प्रकाश, साइगलू इकाई के प्रधान करण सिंह, कोषाध्यक्ष कमल किशोर शर्मा, योगेश कुमार, गोपेश कुमार, चमन लाल, घनश्याम, हंसराज, वीर सिंह,, अनिल, सुभाष, राजू, खेम सिंह, संजय कुमार, अनुराग, दिलीप सिंह, धर्मचंद, स्वरूप, पूर्ण चंद आदि ने भाग लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें