फ़ॉलोअर

मंगलवार, 25 जनवरी 2022

27 जनवरी को कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में भूमिअधिग्रहण कानून,2013 ब जमीन का चार गुना मुआबजा लागु करे हिमाचल सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच



27 जनवरी  को  कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक में भूमिअधिग्रहण कानून,2013 ब जमीन का चार गुना मुआबजा लागु करे हिमाचल सरकार: भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच


BHK NEWS HIMACHAL

आज दिनाक 25जनबरी  को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की  बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै गूगल मीट के माध्यम सेआयोजित की गई जिसमे शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के 35  कमेटी सदस्यों ने  भाग लिया , मंच के अध्यक्ष श्री बी आर कोंडल ने सभी  प्रभाबित किसानो का 14 दिसम्बर की धर्मशाला में आयोजित रैली केउपरांत  विधानसभा के अन्दर  राजस्व मंत्री. श्री मोहिंदर ठाकुर  ने  भूमि अधिग्रहण कानून,2013 को लागु करवाने, 1 अप्रैल,2015 की 


अधिसूचना कों निरस्त करने  ब चार गुना मुआबजा, पुनर्वास व पुनर्स्थापना के मुद्दे पर  जो आस्वासन दिया गया था उसके अनुसार 27 जनबरी को किसानों की समस्यों का निदान करने हेतु शिमला में बैठक बुलाई गई  है जिसका किसान स्वागत करते हे और इस उम्मीद के साथ की हिमाचल सरकार किसानो के पक्ष में फैसला लेगी  जिसका पिछले 4 साल से इन्तजार किया जा रहा हे जबकि अन्य राज्यों उत्तराखंड, बिहार व झारखण्ड आदि में चार गुना मुआवजा दिया जा रहा हे । कुल्लू-मंडी से सह-सयोंजक, नरेश कुकू ने कहा की हमें उम्मीद  है कि 27 जनबरी को कैबिनेट सब कमेटी किसानो के पक्ष में फैसला लेगी जिसमें किसानों की समस्यों का निदान हो सके । 


बैठक में सयोंजक जोगिन्दर वालिया ने कहा की हमें  अपने संघठन को मज़बूत करने के लिए जिला/उपमंडल स्तर  पर बैठके की जाएँगी और प्रभाबित किसानो की सथानीय  मांगो को जिलाधीश/ उपमंडल अधिकारी ब रास्ट्रीय उच्च मार्ग  के अधिकारीयो के समक्ष 

उठाया जायेगा और अगर सरकार 27 जनबरी को  प्रभावित किसानो के बयादे को पूरा नहीं करती तो 15 फरबरी के उपरांत जिला/उपमंडल स्तर पर धरना ब पर्दर्शन किया जायेगा 


काँगड़ा से सहसयोंजक, राजेश पठानिया ने कहा कि  भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, श्री जयराम सरकार से मांग करता हे कि स्थानीय जनता के इज़मेंट राइट्स को सुनिश्चित किया जाए,  मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए, मुआवजे का  भुगतान अतिशीघ्र किया जाये, प्रस्तावित सड़क के बाहर परियोजना से प्रभावित मकानों, जमीन व बगीचे का  नुकसान का मुआबजा दिया जाये I 


बिलासपुर से सह सयोंजक मदन शर्मा ने कहा कि रोड़ प्लान के अनुसार भूमि अधिग्रहण किया जाये तथा मिट्टी डम्पिंग के स्थान तय किये जाये व पहाड की तरफ स्टेप कटिंग की जाये, भूमि की निशानदेही कर पक्की बुरजियाँ लगाई जाएं,  टीसीपी को  निरस्त किया जाये, उच्च न्यायलय व मंडलीय न्यायलय में लंबित जमीन अधिग्रहण के मामलों की निर्धारित समय सीमा में सुनवाई कि जाये 


अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा मदनशर्मा बिलासपुर ,चन्दन मेहता, भुवन ठाकुर सोलन, नरेश कुकू, शमी मदान,बंसीलाल, प्रेम ठाकुर, कुल्लू-मंडी,  राजेश पठानियां, मेघनाथ शर्मा,बी आर अवस्थी , काँगड़ा, जय शिव, शिमला और   ,मंडी से , वेदपरकाश,कमल शर्मा , प्रशांत मोहन  ,हेमराज वालिया   व राज कुमार वर्मा  आदि ने हिस्सा लिया 

वाइट

सयोंजक जोगिन्दर वालिया    एवं अध्यक्ष बेलीराम कोंडल



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें