सालों सेवाएं देने के बाद खाली हाथ सेवानिवृत हो रहे होमगार्ड के जवान नहीं है कोई नीति
सेवानिवृत हो हो रहे होम गार्ड के जबान कोई भी सरकार होम गार्ड के लिए आज तक नहीं ब होम गार्ड ने पुलिस जवानों की तर्ज पर मांगी तमाम सुविधाएं
सुंदरनगर
गार्ड के जबान कोई भी सरकार होम गार्ड के लिए आज तक नहीं बना पाई नीति होम गार्ड ने पुलिस जवानों की तर्ज पर मांगी तमाम सुविधाएं । 10- साल सेवाएं देने के बाद होमगार्ड कन्हैया लाल ठाकुर खाली हाथ ही सेवानिवृत हुए हैं। इस संदर्भ में कंपनी कमांडर कार्यालय सुंदरनगर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें , होमगार्ड , वेलफेयर , एसोसिएशन कंपनी कार्यालय होमगार्ड के जवानों ने भाग और स्थानीय लिया। इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन
पदाधिकारियों और वर्तमान के पदाधिकारियों ने आयोजित कार्यक्रम कन्हैया लाल ठाकुर को कंपनी की ओर से भेंट स्वरूप उपहार देक कन्हैया लाल ठाकुर को समानित किया और खुशी खुशी विदाई दी । इस अवसर पर कंपनी के प्रचार मंत्री प्यारे चंद ठाकुर ने कहा आज ही के दिन हिमाचल सरकार होमगार्ड के हित में ठोस नीति नहीं बना सकी इसके चलते होमगार्ड के जवानों को सेवानिवृत के अवसर पर खाली हाथ ही घर लौटने को विवश है। उन्होंने कहा
ना तो होमगार्ड के लिए कोई ग्रेजुएटी या अन्य किसी प्रकार की कोई देय राशि का प्रावधान नहीं किया गया है। जिसके चलते के बाद सेवा देने के बाद भी होमगार्ड के जवान खाली हाथ
|अंतराल मायूस होकर ही
सेवानिवृत होने को विवश हैं। जबकि अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं पुलिस जवानों को दी जा रही है | तमाम तरह की सुविधाएं वहां के पुलिस जवानों की जा रही हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में ही इस दिशा में आज हित के लिए कोई भी कदम सरकार ने नहीं उठाया है
कहा कि होमगार्ड का जवान दिन रात पुलिस जवानों के साथ व हर तरह की ड्यूटी का निर्वाहन कर्तव्य निष्ठा के साथ आया है। लेकिन पुलिस के जवानों को तमाम तरह की सुविधाएं हैं । उनके बराबर होमगार्ड के जवानों को किसी भी तरह की को का जवानों में प्रावधान नहीं किया गया है। इस बात को लेकर होमगार्ड जवानों में सरकार और पुलिस विभाग के रवैए के प्रति गहरा मतभेद है। ऐसा ही चलता रहा तो होमगार्ड के जवानों को अपने परिवार
भरण पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बल्कि सेवानिवृत के अवसर पर कोई भी वित्तीय लाभ न सूरत में इतने लंबे अंतराल की सेवा देने के चलते खाली हाथ सेवानिवृत होने को मजबूर होकर रह गए हैं। इस अवसर पर कंपनी जवाहर लाल शर्मा, बलिराम ठाकुर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रधान बसंत |सहित कंपनी के तमाम होमगार्ड के जवान अधिकारी कर्मचारी और पदाधिकारी मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें